Advertisment

जया किशोरी और बागेश्वर सरकार में कौन ताकतवर, कौन किसके आगे, जानिए

जया किशोरी और बागेश्वर सरकार में कौन ताकतवर, कौन किसके आगे, जानिए How many followers on social media of Jaya Kishori and Bageshwar Sarkar vkj

author-image
deepak
जया किशोरी और बागेश्वर सरकार में कौन ताकतवर, कौन किसके आगे, जानिए

Jaya Kishori/Bageshwar Sarkar : भारत में अगर मोटिवेशनल स्पीच देने वाले संतों की बात करे तो दो नाम सामने आते है और वो है, जया किशोरी और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री। दोनों ही कम समय में दुनियाभर में एक नाम कमा चुके है। दोंनो ही स्टार कथाावाचक भी है। इतना ही नहीं दोनों अपनी-अपनी शैली के लिए जाने जाते हेैं। सबसे दिलचस्प बात यह हे कि जया किशोरी और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी की चर्चा जोरों पर बनी रहती हैं। हालांकि इस बात को दोनों नकार चुके है।

Advertisment

मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दोनों में कई समानताएं हैं, राजस्थान की रहने वाली जया किशोरी छोटी उम्र से ही भजन, कीर्तन और कथा वाचन कर रही हैं। बताया जाता है कि 10 साल की उम्र में ही जया किशोरी ने सुंदरकांड का सस्वर पाठ करके सबको चौंका दिया था। आज उनकी प्रसिद्धि देश ही नहीं विदेशों में फैली है। जबकि बागेश्वर धाम वाले बाबा यानी कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भरण पोषण धार्मिक और आध्यात्नमिक वातावरण में हुआ है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उनके पिता और दादा दोनों कथावाचक रहे है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बचपन से ही अपने दादा और पिता से कथावाचन के गुरू सिखते आए है।

जया किशोरी के फॉलोअर्स

जया किशोरी की उम्र 27 साल है। उनका जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था। वह अब कोलकाता में रहती हैं। जया किशोरी पिछले करीब डेढ़ दशक से देश और विदेशों में प्रवचन कर रही हैं। सोशल मीडिया की बात करे तो इंस्टाग्राम पर 4.7 मिलियन, यू ट्यूब पर 1.9.5 मिलियन, फेसबुक पर 8.8 मिलियन और ट्विटर पर 92.8 हजार फॉलोअर्स हेैं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के फॉलोअर्स

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की उम्र 26 साल है। उनका जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्यप्रदेश के छतरपुर के गड़ाराज गांव में हुआ था। सोशल मीडिया पर उनके कई फॉलोअर्स हेैं। इंस्टाग्राम पर 16.2 हजार, यू ट्यूब पर 36.6 लाख, फेसबुक पर 30 लाख, ट्विटर पर 72.2 हजार फॉलोअर्स हेैं।

Advertisment

दोनों में क्या अंतर?

दोंनों में अगर अंतर की बात करे तो जया किशोरी 27 साल की हैं जबकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की उम्र 26 साल हैं। जया किशोरी देश—विदेशों में लोकप्रिय हैं। तो वही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम वाले बाबा कहे जाते हैं। जया किशोरी अपने सम्मोहन से लोगों का दिल जीत लेती हैं तो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री किसी के दिल में क्या है वो जान लेते है।

Bageshwar Dham Bageshwar Dham Sarkar bageshwar dham sarkar live jaya kishori bageshwar dham aur jaya kishori jaya kishori bageshwar jaya kishori bageshwar dham jaya kishori bageshwar dham sarkar jaya kishori bageshwar ki shaadi jaya kishori bageshwar maharj jaya kishori bageshwar sarkar bageshwar dham and jaya kishori bageshwar dham jaya kishori ki shaadi jaya kishori bageshwar dham ki shaadi jaya kishori bageshwar dham status jaya kishori on bageshwar dham
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें