अंतरिक्ष में इसरो का कमाल! वीडियो शेयर कर बताया स्पेस में कैसे बड़े होते हैं पौधे!
भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक बार फिर इतिहास रचने में कामयाब हुआ है. इस बार बात अंतरिक्ष में पौधों को उगाने की है. ISRO ने अपने PSLV C-60 के पोएम-4 मिशन के जरिए माइक्रोग्रैविटी में लोबिया के बीजों को अंकुरित करने में सफलता पाई है.इस शोध के दौरान आठ लोबिया के बीजों को एक बंद बॉक्स में रखा गया, जहां तापमान और अन्य स्थितियों का खास ध्यान रखा गया. यह प्रयोग यह समझने के लिए किया गया था कि पौधे माइक्रोग्रैविटी में कैसे अंकुरित होते हैं और बढ़ते हैं.