Advertisment

Parenting Tips: लापरवाह बच्चों को काबिल और जिम्मेदार कैसे बनाएं पैरेंट्स, आज ही ट्राइ करें ये 5 चीजें

छोटे बच्चे मासूम होते हैं और नन्हें कंधे भारी जिम्मेदारियां निभाने के लिए जल्दी तैयार नहीं हैं। बचपन से जब बच्चों को जिम्मेदारी लेना सिखाएंगे

author-image
Bansal news
Parenting Tips: लापरवाह बच्चों को काबिल और जिम्मेदार कैसे बनाएं पैरेंट्स, आज ही ट्राइ करें ये 5 चीजें

Parenting Tips: छोटे बच्चे मासूम होते हैं और उनके नन्हें कंधे भारी जिम्मेदारियां निभाने के लिए जल्दी तैयार नहीं होते हैं। लेकिन बचपन से ही जब हम बच्चों को उदाहरण देकर जिम्मेदारी लेना सिखाएंगे तो वे बड़े होने तक निर्भीक और आत्मविश्वास भरा जीवन जीने में सक्षम होंगे।

Advertisment

आइए जानते हैं कि कैसे कुछ आसान तरकीब अपना कर आप अपने बच्चे को बना सकते हैं जिम्मेदार और काबिल।

गंदगी खुद साफ करना सिखायें (teach them to clean up the mess)

बच्चे को इस उम्मीद और विचार से बड़ा करें कि हम जो गंदगी फैलाते हैं, उसे खुद ही साफ करना पड़ता है। बच्चे को जिम्मेदारी सिखाने की ये सबसे पहली सीढ़ी हो सकती है।

खुद काम करने की आदत डालें (get into the habit of working)

बच्चे को अपने काम खुद करने की आदत डालें। शुरुआत करें ब्रश करवाने से। पहले उन्हें खुद ही ब्रश करने को बोलें। जब वे कर लें, तब भले ही एक बार चेक करके आप सफाई की तसल्ली कर लें।

Advertisment

अपने कपड़े फोल्ड करने को बोलें (ask to fold clothes)

इसी तरह धीरे-धीरे उन्हें अपने कपड़े फोल्ड करने को बोलें, उसे अपने कपबर्ड में रखना सिखाएं। ऐसी छोटी आदतों से ही वे बड़े-बड़े काम भी उम्र के साथ सीखते जाएंगे और जिम्मेदारी से अपने सभी काम करने लगेंगे।

बच्चों की तारीफ करें (praise children)

बच्चों की तारीफ करें। जब भी वे एक छोटा-सा भी काम खुद से बिना बोले करें तो उनकी तारीफ करें। ये सोचना गलत है कि तारीफ करने से बच्चे बिगड़ जाते हैं। बल्कि तारीफ करने से बच्चे और भी जिम्मेदारी उठाने के लिए प्रेरित होते हैं और साथ ही उनमें और भी काबिल बनने की इच्छा उत्पन्न होती है।

कई कामों की जिम्मेदारी न थोपें (Do not impose responsibility for many tasks)

Advertisment

एक साथ कई काम न दें। जब आप बच्चे पर एकसाथ कई कामों की जिम्मेदारी थोपने की कोशिश करते हैं और फिर उनसे उम्मीद करते हैं कि वे सबकुछ अच्छे से करें, तो ये आपकी अतिश्योक्ति उम्मीद है।

अपनी उम्मीदों को सीमित रखें। छोटे-छोटे काम करने को दें और उनके सभी छोटे बड़े प्रयासों की सराहना करें। एक साथ कई काम देख कर वे घबरा सकते हैं या काम से ऊब सकते हैं जिससे वे जिम्मेदार नहीं बनते।

ये भी पढ़ें 

 CG News: छत्तीसगढ़ में हो सकता है प्रशासनिक फेरबदल, बदले जा सकते हैं डीजीपी और पुलिस महानिदेशक

Advertisment

12 Dec 2023 Rashifal: इस राशि के जातक को कोर्ट-कचहरी के काम में सफलता मिलेगी और राजकीय बाधा होगी दूर, जानें अपना राशिफल

Mohan Yadav Biography: कौन हैं मोहन यादव? जानिए MP के नए सीएम का छात्र संघ अध्यक्ष से मुख्‍यमंत्री तक का सफर

Current Affairs Quiz in Hindi: 11 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

New MP CM: मोहन यादव बने MP के नए मुख्यमंत्री, 14 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

hindi news Bansal News Parenting tips lifestyle tips ask to fold clothes Childhood Do not impose responsibility for many tasks get into the habit of working How to handle children praise children Responsible and Intelligent teach to clean up the mess Tips for Parents
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें