Housefull 5 Opening Day Collection Prediction : अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा और नाना पाटेकर जैसे बड़े सितारों से सजी कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 आज, 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स ने प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। एडवांस बुकिंग भी 4-5 दिन पहले शुरू हो चुकी थी, जिसमें फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।
तरण आदर्श ने की ओपनिंग डे कमाई की भविष्यवाणी
फेमस ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की ओपनिंग डे कमाई को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने बताया “हाउसफुल 5 एक मेगा बजट मल्टीस्टारर फिल्म है। उम्मीद है कि यह पहले दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग करेगी। अब देखना यह होगा कि स्पॉट बुकिंग के चलते यह आंकड़ा और कितना ऊपर जाता है।”
दो क्लाइमैक्स वाली पहली हिंदी फिल्म बनी ‘हाउसफुल 5’
इस बार मेकर्स ने एक बड़ा एक्सपेरिमेंट किया है। हाउसफुल 5 को दो अलग-अलग क्लाइमैक्स के साथ रिलीज किया गया है – ‘हाउसफुल A’ और ‘हाउसफुल B’। दर्शक टिकट लेते समय अपने पसंदीदा क्लाइमैक्स का चुनाव कर सकते हैं। इसपर तरण आदर्श ने कहा, “यह बॉलीवुड के लिए नया और अनोखा प्रयोग है। दो क्लाइमैक्स वाली फिल्म पहली बार देखने को मिलेगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑडियंस को यह कितना पसंद आता है।”
एडवांस बुकिंग में ही कर ली तगड़ी कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग में ही 2 लाख 52 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। फिल्म को अब तक कुल 17,366 शोज के लिए बुकिंग मिल चुकी है।
रिलीज से पहले ही फिल्म का नेट कलेक्शन 8 करोड़ रुपये पार कर गया, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 13.94 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इससे साफ है कि हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने जा रही है।