/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/House-Renting-Tips-Know-these-important-things-before-taking-a-house-on-rent-bansal-news-digital.jpg)
हाइलाइट्स
किराए पर घर लेने से पहले जरूरी बातें
लीगल एग्रीमेंट चेक करें
तय करें बिजली बिल
House Renting Tips: अगर आप किराए पर घर लेना चाहते हैं तो कुछ बातें (House Renting Tips) पहले ही जाननी बेहद जरूरी होती हैं। अगर आपको ये बातें नहीं मालूम तो आगे बड़ी परेशानी हो सकती है। किराए पर घर लेना आसान नहीं होता। कई जगहों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, कई चीजें देखनी पड़ती हैं। तब एक अच्छा घर मिलता है। हम आपको बता रहे हैं कि किराए पर घर लेते वक्त कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे आपको किराए के घर में रहने में कोई समस्या नहीं होगी।
डिपॉजिट और लीगल एग्रीमेंट करें चेक
जब आप किराए पर मकान लें तो सबसे पहले रेंट एग्रीमेंट बनता है। ये किराएदार और मकान मालिक का एक लीगल डॉक्यूमेंट होता है। इस एग्रीमेंट में जो भी लिखा होता है वो मकान मालिक और किराएदार दोनों को मानना पड़ता है। इसे आप अच्छे से पढ़ लें। टर्म्स एंड कंडीशन क्या हैं। इसमें डिपॉजिट अमाउंट लिखा होता है, इसे भी देखें। ये चेक करें कि कहीं आपसे ज्यादा डिपॉजिट अमाउंट तो नहीं लिया गया है।
पहले ही तय कर लें बिजली बिल
किराए पर घर लेने में सबसे बड़ी परेशानी बिजली बिल की होती है। घर किराए पर लेने से पहले ही मकान मालिक से इस बारे में बात कर लें। क्या किराएदार के लिए अलग मीटर की व्यवस्था है। क्या एक ही मीटर है और आपको बिल आधा-आधा करना होगा। मकान मालिक प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे भी लेते हैं। इन सबकी जानकारी पहले ही ले लेनी चाहिए।
मेंटेनेंस चार्ज को लेकर कर लें बात
किराए पर घर लेने के बाद किराएदार को मेंटेनेंस चार्ज देना होता है। ये किराए के अलावा अलग से देना पड़ता है। अलग-अलग जगहों के हिसाब से मेंटेनेंस चार्ज तय होता है। कई मकान मालिक किराए में ही मेंटेनेंस चार्ज जोड़कर लेते हैं, तो कई मकान मालिक अलग से पैसे लेते हैं। जब आप किराए का मकान लें तो पहले ही मकान मालिक से इस बारे में बात कर लें। ताकि बाद में आपको कोई समस्या न हो।
ये खबर भी पढ़ें: किराए पर मकान देने वाले पढ़ लें ये खबर, सरकार ला रही ये नया नियम, जेब होगी खाली
मकान मालिक से इन्वेंटरीज के बारे में लें जानकारी
किराए के घर में आपको कई इन्वेंटरीज भी मिलती हैं। इनका जिक्र रेंट एग्रीमेंट में होता है। इन चीजों से आपके किराए पर भी असर पड़ता है। जब आप किराए पर घर लें तो मकान मालिक से इनके बारे में पूछ लें। घर में गीजर, एसी, फैन, किचन एसेसरीज, लाइट, कूलर या और कोई दूसरी चीज है, जिसकी आपको सुविधा (House Renting Tips) मिलेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें