Advertisment

House Rent Incresed: अब दिल्ली-मुंबई में रहना हुआ महंगा ! 8 से 18 फीसदी बढ़ गया मासिक किराया

देश के सात प्रमुख शहरों में महंगी आवासीय कॉलोनियों में बीते दो वर्ष में मासिक औसत किराया 8 से 18 फीसदी बढ़ गया है।

author-image
Bansal News
House Rent Incresed: अब दिल्ली-मुंबई में रहना हुआ महंगा ! 8 से 18 फीसदी बढ़ गया मासिक किराया

नई दिल्ली। House Rent Incresed देश के सात प्रमुख शहरों में महंगी आवासीय कॉलोनियों में बीते दो वर्ष में मासिक औसत किराया 8 से 18 फीसदी बढ़ गया है जबकि पूंजीगत मूल्य दो से नौ फीसदी बढ़ गया।

Advertisment

रियल एस्टेट परामर्शदाता एनारॉक ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, मुंबई महानगर क्षेत्र, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में संभ्रांत आवासीय कॉलोनियों में महंगी आवासीय संपत्तियों की खरीदने या किराये पर लेने के लिहाज से मांग बढ़ गई है।आंकड़ों के मुताबिक मुंबई के वर्ली इलाके में न्यूनतम 2,000 वर्गफुट क्षेत्र के महंगे घरों का मासिक किराया 2020 में दो लाख रुपये था जो 18 फीसदी बढ़कर 2.35 लाख रुपये प्रतिमाह हो गया।

बेंगलुरु के राजाजी नगर में सर्वाधिक नौ फीसदी की पूंजीगत वृद्धि हुई और औसत कीमतें 2020 के 5,698 प्रति वर्गफुट से बढ़कर 2022 में 6,200 प्रति वर्गफुट हो गईं। एनारॉक के अध्यक्ष अनुज पुरी ने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण महंगे आवासीय बाजारों के किराये में बीते वर्षों में दहाई अंकों की वृद्धि हुई है।’’ उन्होंने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के बाद किरायेदारों का बड़े आकार के घरों की ओर रूझान बढ़ा है।

business news in hindi business news Hindi Business News Updates Latest Business News Latest Business Updates बिजनेस की लेटेस्ट अपडेट हिंदी बिजनेस न्यूज अपडेट बिजनेस की ताजा खबर real estate sector Rentals किराया रियल एस्टेट सेक्टर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें