सागर। MP News: जिले के रामपुरा वार्ड में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक घर में अचानक आग लग गई। आग से घबरा कर 13 साल की बच्ची ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। आगजनी की इस घटना में बच्ची की मां और भाई भी बेहोश हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार सुबह 6 बजे तक आग पर काबू पाया गया।
13 साल की बच्ची दूसरी मंजिल से कूदी
आगजनी की घटना रामपुरा वार्ड में हुई। यहां पर अशोक जैन का मकान है, यह मकान 3 मंजिला है जिसके ग्राउंड फ्लोर पर फोटोकॉपी की शॉप थी। वहीं दूसरी मंजिल पर परिवार के लोग रहते थे।
संबंधित खबर: Railway Compensation Rules: ट्रेन में आगजनी और हादसा होने पर भारतीय रेलवे देता है मुआवजा, जानें प्रक्रिया
बताया गया कि तीन दिन पहले ही अशोक जैन की बेटी ससुराल से घर आई थी। उनके साथ ही 13 की एंजेल और उनका बेटा भी आया था। आग लगने से 13 साल की बच्ची डर गई और वह दूसरी मंजिल से कूद गई।
मां और बेटा बेहोश
जब घर में आग लगी तब अशोक जैन की बेटी अमृता और उनके दोनों बच्चे सो रहे थे। नीचे के फ्लोर में आग लगी तो लोगों ने शोर मचाना शुरु किया। इसके आग परिवार के लोग उठे। आग से उठे धुएं की वजह से अमृता और उसका बेटा बेहोश हो गया वहीं 13 साल की एंजेल ने छलांग लगा दी। जिससे वह सीधे जमीन पर गिरी। लोगों ने तुंरत ही उसे अस्पताल ले गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
2 घंटे बाद आग पर काबू
फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया। जांच अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है।
ये भी पढ़ें :
Baikunthpur News: जूनियर डॉक्टरों की सामुहिक छुट्टी पर जाने से इमरजेंसी ड्यूटी को लेकर बढ़ी समस्या
China Patriotic Education Law: जिनपिंग सरकार को लाना पड़ा देशभक्ति का कानून