Advertisment

HOTEST Weather Today: देश में सबसे गर्म रहा प्रदेश का ये शहर,कूलर तो कूलर ए.सी. भी फेल

विभाग के अनुसार मौसम को सीधे प्रभावित करने वाला कोई पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल एक्टिव नहीं है। यानि और गर्मी बढेंगी

author-image
Gourav Sharma
HOTEST Weather Today: देश में सबसे गर्म रहा प्रदेश का ये शहर,कूलर तो कूलर ए.सी. भी फेल

BHOPAL: पूरे देश में गर्मी कहर ढा रही है। लगातार चढ़ता पारा बेचैन कर रहा है। पड़ोसी राज्यों में पड़ रही गर्मी और उस ओर से आ रही हवाओं ने प्रदेश के वातावरण को और गर्म कर दिया है। पूरे देश में मध्यप्रदेश का राजगढ़ 45.6 डिग्री  सबसे गर्म रहा। वहीं रायसेन में रात को  सबसे ज्यादा गर्मी रही । सरकार  ने 15 से ज्यादा जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार  प्रदेश को सीधे प्रभावित करने वाला कोई पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल एक्टिव नहीं है। पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क ही बना हुआ है।HOTEST Weather Today

Advertisment

क्यों बढ़ रही है गर्मी

पड़ोसी राज्यों से आ रही हवाओं से प्रदेश में गर्मी बढ़ रही है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। वहीं पूरे उत्तरी प्रदेशों में में लू का प्रभाव रहा।

यहां है यलो एलर्ट

सागर, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में तथा छिंदवाड़ा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, धार, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, नीमच जिलों में लू चलने की संभावना है। यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।HOTEST Weather Today

पारा जहां रहा ठीक-ठाक

मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो पचमढ़ी को छोड़ पूरे प्रदेश में पारा 40 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ है।प्रदेश के न्यूनतम तापमान की बात करें तो रायसेन में 27.8, रतलाम में 27, शाजापुर में 26.7, दमोर-खरगोन-सीधी में 26.2, होशंगाबाद-खंडवा-राजगढ़ में 26, टीकमगढ़ में 25.8, सागर में 25.6, जबलपुर में 25.2, सतना में 25 डिग्री तापमान रहा। HOTEST Weather Today

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें