IPL 2023: भारत का सबसे बड़ा त्योहार यानी आईपीएल 2023 में अभी लगभग 3 महीने बाकी है। लेकिन इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। जहां इसके मैच दिखाने के नाम पर पिछले कुछ सालों से Hotstar अपना चार्ज लेता है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस बार आईपीएल एक अलग अंदाज में दिखाई देगा। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि इस बार टीवी और डिजिटल पर अलग-अलग तरीको से प्रसारण किया जाएगा।
जियो सिनेमा पर दिखेगा आईपीएल
गौरतलब है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म आईपीएल के मीडिया राइट्स वायकॉम-18 ने खरीदे थे, लेकिन इसका प्रसारण जियो सिनेमा पर भी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, जियो आईपीएल 2023 को बड़े स्तर पर दिखाने की तैयारी कर रहा है। खास बात यह है कि इसके लिए जियो ने इसके लिएमास्टरप्लान भी तैयार कर लिया है।
जियो करेगा फ्री में प्रसारण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो सिनेमा पर आईपीएल 2023 का प्रसारण फ्री में किया जाएगा। खास बात यह है कि इसके लिए किसी पैक की जरूरत नहीं होगी। इस बार आईपीएल का प्रसारण 12 भाषाओं में किया जाएगा। साथ ही जियो ने 4K क्वालिटी के साथ आईपीएल का प्रसारण करने का फैसला किया है, जिसकी बीसीसीआई से मंजूरी मिल गई है। जिस वजह से दर्शकों को रियल व्यूव मिलेगा। इसमें दर्शक अपना कैमरा एंगल खुद चुन सकते है। यानी अगर आपको बॉलर एंड देखना या बैटिंग एंड देखना है, वो आपकी मर्जी होगी। इससे पहले एचडी क्वालिटी में आईपीएल मैचों का प्रसारण हुआ करता था।