Advertisment

IPL 2023: Hotstar का गिरा मार्केट, इस साल कंपनी ने खोए 46 लाख यूजर्स, जानिए वजह

हां कोविड सालों में आईपीएल की लाईव स्ट्रीमिंग करने वाली भारत की सबसे बड़ी लाईव स्ट्रीमिंग कंपनी Disney+ Hotstar ने करोड़ों कमाए...

author-image
Bansal News
IPL 2023: Hotstar का गिरा मार्केट, इस साल कंपनी ने खोए 46 लाख यूजर्स, जानिए वजह

IPL 2023: जहां कोविड सालों में आईपीएल की लाईव स्ट्रीमिंग करने वाली भारत की सबसे बड़ी लाईव स्ट्रीमिंग कंपनी Disney+ Hotstar ने करोड़ों कमाए थे। वहीं, इस साल यानी 2023 में Hotstar के ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Gyanvapi Case: HC ने “शिवलिंग” की कार्बन डेटिंग करने की अनुमति दी

विदेशी कंपनी CLSA की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग के स्ट्रीमिंग राईट्स खोने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar ने अपने 4.6 मीलियन यूजर यानी 46 लाख यूजर गवां दिए है।

रिपोर्ट के अनुसार, Disney+ Hotstar के यूजर्स की संख्या घटकर 52.9 मिलियन हो गई। इसके साथ ही ARPU यानी प्रत्येक यूजर से होने वाले एड के रूप में कमाई भी महज 48 रूपये रह गई है। CLSA का कहना है कि यूजर्स के अलावा ARPU में गिरावट की असल वजह 2023 से इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) के डिजिटल राईट्स नहीं होना है।

Advertisment

बता दें कि साल 2023 से पहले 5 सालों तक Disney+ Hotstar आईपीएल के लिए एकमात्र डिजिटल राईट्स रखने वाली कंपनी थी। वहीं, साल 2023 से आईपीएल के 5 सालों तक मीडिया राईट्स Disney और Viacom 18 के बीच बांट दिया गया है, जो दोनों रिलायंस इंडस्ट्रीज के अधीन है।

यह भी पढ़ें... Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: एक्ट्रेस की शिकायत पर पुलिस की जांच शुरू, जल्द सामने आएगा पूरा सच

बता दें कि Disney के पास केवल टीवी प्रसारण का अधिकार है, जो वायाकॉम 18 के साथ किया जा रहा है। यही वजह है कि इस साल आईपीएल को Hotstar की बजाय जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

Advertisment

भारत के टॉप-10 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार अभी भी 4.9 करोड़ यूजर्स के साथ पहले स्थान पर है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है एमजॉन प्राइम है, जिसकेभारत में 2.1 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। तीसरे नंबर पर सोनी लिव है, जिसके 1.2 करोड़ एक्टिव सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, चौथे नंबर पर ZEE5 है, जिसके भारत में 75 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। पांचवें नंबर पर नेटफ्लिक्स इंडिया है, जिसके सब्सक्राबर्स की संख्या 55 लाख है।

disney hotstar Hotstar IPL 2023 Jio Cinema IPL Live Streaming
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें