/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/छत्तीसगढ़-के-छात्र-छात्राओं-के-लिए-जरूरी-खबर-1-2.jpg)
हाइलाइट्स
बेबीलोन इंटरनेशनल होटल के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
होटल के अवैध कब्जे पर नगर निगम ने बुधवार को चलाया बुलडोजर
5000 वर्ग फीट जगह को भरकर नाले पर कर रखा था अवैध कब्जा
Hotel Babylon: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित बेबीलोन इंटरनेशनल होटल के अवैध कब्जे पर नगर निगम ने बुधवार को बुलडोजर चला दिया है. यह कार्रवाई नाले पर किए गए अवैध कब्जा पर की गई है.
होटल मालिक ने करीब 5000 वर्ग फीट जगह को भरकर नाले पर अवैध कब्जा कर रखा था. जोन-9 के कमिश्नर संतोष पांडेय ने मीडिया को बताया कि होटल मालिक ने नाले पर अवैध कब्जा कर लेबर क्वार्टर, होटल का किचन और चिलर प्लांट बनाया था. जिस अवैध कब्जे को हटा दिया गया है और होटल संचालक पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी.
विधायक कॉलोनी में घुस जाता था गंदा पानी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/image-2024-05-29t162113017_1716979890.webp)
होटल संचालक ने नाली को बंद कर पानी निकासी के लिए बगल से कच्चा नाली बनाया था. जिसके चलते बेबीलोन के पीछे विधायक कॉलोनी में पूरा गंदा पानी घुस जाता था. इसी अवैध निर्माण के चलते विधायक कॉलोनी में बारिश में जलभराव की समस्या होती थी. यह होटल शहर का बड़ा होटल है.
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही थी कार्रवाई
इसी के चलते कॉलोनी के रहवासियों की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही थी. सिर्फ नोटिस ही जारी किया जाता था. हलांकि साय सरकार के आने के बाद बेबीलोन इंटरनेशनल होटल के अवैध कब्जे पर नगर निगम ने अपना बुलडोजर चला दिया है. बता दें कि रायपुर में लोकसभा चुनाव होने के बाद नगर निगम लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. सड़क और नालियों के किनारे दुकानों पर एक्शन जारी है.
यह भी पढ़ें: CG Power Plant: बिजली बनाने प्लांट में सिर्फ तीन दिन का बचा कोयला, आपूर्ति नहीं की तो प्रदेश में यहां होगा ब्लैकआउट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें