Advertisment

Hotel Babylon: आखिर क्यों चला रायपुर शहर के इस बड़े होटल पर बुलडोजर?

Hotel Babylon: रायपुर के वीआईपी रोड स्थित बेबीलोन इंटरनेशनल होटल के अवैध कब्जे पर नगर निगम ने बुधवार को बुलडोजर चला दिया है.

author-image
Harsh Verma
Hotel Babylon: आखिर क्यों चला रायपुर शहर के इस बड़े होटल पर बुलडोजर?

   हाइलाइट्स

  • बेबीलोन इंटरनेशनल होटल के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
  • होटल के अवैध कब्जे पर नगर निगम ने बुधवार को चलाया बुलडोजर
  • 5000 वर्ग फीट जगह को भरकर नाले पर कर रखा था अवैध कब्जा
Advertisment

Hotel Babylon: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित बेबीलोन इंटरनेशनल होटल के अवैध कब्जे पर नगर निगम ने बुधवार को बुलडोजर चला दिया है. यह कार्रवाई नाले पर किए गए अवैध कब्जा पर की गई है. 

होटल मालिक ने करीब 5000 वर्ग फीट जगह को भरकर नाले पर अवैध कब्जा कर रखा था. जोन-9 के कमिश्नर संतोष पांडेय ने मीडिया को बताया कि होटल मालिक ने नाले पर अवैध कब्जा कर लेबर क्वार्टर, होटल का किचन और चिलर प्लांट बनाया था. जिस अवैध कब्जे को हटा दिया गया है और होटल संचालक पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी. 

   विधायक कॉलोनी में घुस जाता था गंदा पानी

publive-image

होटल संचालक ने नाली को बंद कर पानी निकासी के लिए बगल से कच्चा नाली बनाया था. जिसके चलते बेबीलोन के पीछे विधायक कॉलोनी में पूरा गंदा पानी घुस जाता था. इसी अवैध निर्माण के चलते विधायक कॉलोनी में बारिश में जलभराव की समस्‍या होती थी. यह होटल शहर का बड़ा होटल है.

Advertisment

   शिकायत के बाद भी नहीं हो रही थी कार्रवाई

इसी के चलते कॉलोनी के रहवासियों की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही थी. सिर्फ नोटिस ही जारी किया जाता था. हलांकि साय सरकार के आने के बाद बेबीलोन इंटरनेशनल होटल के अवैध कब्जे पर नगर निगम ने अपना बुलडोजर चला दिया है. बता दें कि रायपुर में लोकसभा चुनाव होने के बाद नगर निगम लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. सड़क और नालियों के किनारे दुकानों पर एक्शन जारी है.

यह भी पढ़ें: CG Power Plant: बिजली बनाने प्‍लांट में सिर्फ तीन दिन का बचा कोयला, आपूर्ति नहीं की तो प्रदेश में यहां होगा ब्‍लैकआउट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें