Advertisment

Flight-Hotel Booking New GST Rates: नई जीएसटी दरों से ट्रैवल होगा सस्ता, जानें होटल और फ्लाइट बुकिंग पर कैसे करें बचत

Flight-Hotel New GST Rates: 22 सितंबर 2025 से नई GST दरों के बाद होटल और इकोनॉमी फ्लाइट टिकट होंगे सस्ते, जानें कहां और कैसे मिलेगी बचत।

author-image
Bansal news
Flight-Hotel Booking New GST Rates: नई जीएसटी दरों से ट्रैवल होगा सस्ता, जानें होटल और फ्लाइट बुकिंग पर कैसे करें बचत

हाइलाइट्स

  • 7,500 रुपए तक के होटल रूम पर अब सिर्फ 5% GST लगेगा

  • इकोनॉमी फ्लाइट टिकट पर 5% GST, प्रीमियम पर 18%

  • नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, यात्रियों को सीधा फायदा

Advertisment

Flight-Hotel New GST Rates: सरकार ने हाल ही में GST की दरों में बदलाव किए हैं, जिसका सीधा असर अब आपकी ट्रैवलिंग पर पड़ेगा। यह दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। होटल बुकिंग से लेकर फ्लाइट टिकट तक, यात्रियों को पहले के मुकाबले अब कम खर्च करना होगा। आइए जानते हैं कि नई दरों से आपको कहां और कैसे फायदा होगा।

होटल बुकिंग पर कम हुई GST दरें

अब होटल में ठहरना पहले से सस्ता हो गया है। सरकार ने 7,500 रुपए प्रति रात तक के होटल रूम पर लगने वाले GST को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। इसका मतलब है कि 7,000 रुपए के कमरे पर जहां पहले 840 रुपए GST देना पड़ता था, वहीं अब सिर्फ 350 रुपए ही देना होगा। 1,000 रुपए प्रति रात से कम के कमरे जीएसटी मुक्त रहेंगे।

हालांकि, ध्यान रहे कि अगर आप 7,500 रुपए से अधिक कीमत वाले होटल रूम बुक करते हैं, तो वहां आपको 18 प्रतिशत GST चुकाना होगा। यानी बजट होटल और मिड-रेंज होटल में ठहरना अब जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेगा।

Advertisment

फ्लाइट टिकट बुकिंग पर बचत का तरीका

हवाई यात्रा करने वालों के लिए सरकार ने प्रीमियम एयर ट्रेवल को महंगा कर दिया है। पहले बिजनेस क्लास, प्रीमियम इकोनॉमी और फर्स्ट क्लास टिकट पर 12 प्रतिशत GST लगता था, जिसे अब बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- CG Police: बारिश में नाप-जोख पर अटकी SI भर्ती, 341 पदों के लिए जारी टेंडर फिर रद्द, 1.39 लाख उम्मीदवारों का इंतजार लंबा

अगर आप ट्रैवलिंग के दौरान खर्च कम करना चाहते हैं तो इकोनॉमी क्लास का चुनाव करें। इकोनॉमी फ्लाइट टिकट पर अब भी केवल 5 प्रतिशत GST ही लागू है। इसका मतलब है कि सामान्य यात्री क्लास में सफर करना पहले जैसा ही किफायती बना रहेगा, जबकि लग्जरी क्लास चुनने पर जेब ढीली करनी पड़ेगी।

Advertisment

ट्रैवलर्स के लिए खास टिप्स

  • होटल बुकिंग करते समय 7,500 रुपए प्रति रात तक के कमरे चुनें ताकि कम GST लगे।
  • फ्लाइट टिकट के लिए इकोनॉमी क्लास को प्राथमिकता दें, यहां सिर्फ 5% GST देना होगा।
  • प्रीमियम ट्रैवल से बचें, क्योंकि अब उस पर 18% GST लागू है।

नई GST दरों ने आम यात्रियों को बड़ी राहत दी है। बजट होटल और इकोनॉमी क्लास फ्लाइट्स अब पहले से सस्ती हो गई हैं। यानी स्मार्ट प्लानिंग और सही क्लास चुनकर आप आसानी से अपनी ट्रैवलिंग कॉस्ट घटा सकते हैं।

FAQs

Q. नई GST दरें कब से लागू होंगी?
सरकार की नई GST दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।

Advertisment

Q. होटल बुकिंग पर कितना GST लगेगा?
1,000 रुपए से कम कीमत वाले कमरों पर कोई GST नहीं लगेगा। 7,500 रुपए प्रति रात तक के कमरों पर 5% GST लगेगा और 7,500 रुपए से अधिक कीमत वाले कमरों पर 18% GST लागू होगा।

Q. फ्लाइट टिकट पर GST दरें क्या होंगी?
इकोनॉमी क्लास फ्लाइट टिकट पर 5% GST लागू रहेगा, जबकि बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और फर्स्ट क्लास टिकट पर अब 18% GST देना होगा।

OpenAI Hiring: AI के बढ़ते चलन से कंटेंट राइटिंग के खतरे के बीच, ChatGPT की कंपनी ऐसे लोगों को दे रही 3.4 करोड़ की नौकरी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के दौर में जहां यह चर्चा तेज है कि इंसानों की जगह मशीनें ले लेंगी, वहीं OpenAI ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। कंपनी ने कंटेंट स्ट्रैटेजिस्ट (Content Strategist) के लिए भर्ती निकाली है और इस पद पर चुने गए उम्मीदवार को सालाना करीब 3.93 लाख डॉलर यानी लगभग 3.4 करोड़ रुपए तक की सैलरी मिलेगी। यह जॉब पोस्टिंग पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

budget travel India होटल बुकिंग के लिए नई gst दरें फ्लाइट बुकिंग के लिए नई gst दरें नई gst दरों से यात्रा करना होगा सस्ता नई gst दरों से ट्रैवल करना कैसे सस्ता होगा new gst rates hotel booking new gst rates gst reform impact on travelling gst reform can make travelling cheaper gst reform flight booking new gst rates gst rates 2025 hotel booking gst flight booking gst travel cost india economy flight gst premium flight gst
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें