Bina Train News: मध्य प्रदेश के बीना के करोंदा रेलवे स्टेशन के पास से एक बड़ी घटना घटी है। जहां पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस में चाय बेचने के लिए आए एक वेंडर की लापरवाही सामने आई है।
वेंडर से गर्म चाय ट्रेन में बैठे तीन यात्रियों के ऊपर गिर गई। जिससे यात्री बुरी तरह से जल गए हैं। इस घटना से चलती ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई थी।
चलती ट्रेन में 3 यात्रियों पर गिरी गर्म चाय: ट्रेन से कूदे 2 यात्री गई जान, करौंदा-मुहासा रेलवे स्टेशन के बीच की घटना#IndianRailways #MPNews #Train #PuneExpress
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/71aDC6JHxp pic.twitter.com/MT52SuDyER
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 26, 2024
इस मची भगदड़ में दो यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। ऐसा बताया जा रहा है कि इन कूदे यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
पुणे एक्सप्रेस की है घटना
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ट्रेन नंबर 15029 गोरखपुर से पुणे जाने वाली पुणे एक्सप्रेस सुबह करीब 6.30 बजे करोंदा स्टेशन के पास से निकल रही थी।
इसी समय एक वेंडर चाय बेचने के लिए ट्रेन के जनरल कोच में आया और लोगों को चाय देने लगा। वेंडर ने थर्मस को सही से नहीं पकड़ा था।
वेंडर के ध्यान नहीं देने से और लापरवाही के कारण अचानक से थर्मस का ढक्कन खुल गया और यात्रियों पर गर्म चाय फैल गई।
इन यात्रियों पर गिरी चाय
वेंडर की लापरवाही के कारण गर्म चाय जनरल कोच में नीचे की तरफ सो रहे यात्री विश्वनाथ पिता रामसेवक (27) निवासी निवासी गोंडा, मनीष पिता भोला राज (25) निवासी महाराजगंज पुणे, दीपक पिता हरिशंकर(32) निवासी गोरखपुर के ऊपर गिर गई।
इस चाय के कारण तीनों यात्री बुरी तरह से जल गए हैं। इस पूरी घटना के दौरान जनरल कोच में भगदड़ मच गई हर कोई इधर उधर भागने लगा।
ट्रेन में सफर कर रहे दो यात्री तो बचने के लिए चलती ट्रेन से कूद गए और इनकी मौके पर ही मौत हो गई है।
यात्रियों ने वेंडर को पकड़ा
ट्रेन में सवार यात्रियों ने वेंडर को पकड़ा और ट्रेन के बीना स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी को सौंप दिया है। घायल यात्रियों की माने तो उन्होंने बताया हम सो रहे थे।
कोई चाय बेचने के लिए आया और उसकी पूरी गर्म चाय हमारे ऊपर गिर गई और हम जल गए। ट्रेन के गेट पर बैठे दो लोग नीचे गिर गए।
यात्रियों की ट्रेन से कूदने की जानकारी करोंदा स्टेशन से भानगढ़ पुलिस के लिए दी गई है। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायलों से बात की है और जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- कहीं आपके साथ भी न हो जाए स्कैम: Railway Ticket Refund के नाम पर हो रहा साइबर फ्रॉड, जानें कैसे रखें खुद को सेफ