Advertisment

Hostel Daze: लौट आया होस्टल डेज, इतने तारीख को होगा सीजन-3 रिलीज

author-image
Bansal News
Hostel Daze: लौट आया होस्टल डेज,  इतने तारीख को होगा सीजन-3 रिलीज

Hostel Daze:  "हॉस्टल डेज़" के दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। जहां इस सीरीज के पिछले दो सीजन ने लोगों को खूब मनोरंजन किया है जिसके बाद से लोग इसके तीसरे सीजन का इंतजार बड़ी बेसब्री कर रहे थे। अब इंतजार की घड़ी खत्म हुई क्योंकि सीरीज का तीसरा सीजन भी लौट आया है। "हॉस्टल डेज़" का सीजन-3 आगामी 16 नवंबर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज होगा।

Advertisment

बता दें कि  द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित और अभिनव आनंद द्वारा निर्देशित, कॉमेडी ड्रामा में एहसास चन्ना, लव विस्पुते, शुभम गौर, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार द्वारा चित्रित दोस्तों के समूह नई समस्याओं के साथ कॉलेज में वापस आएंगे।

बता दें कि हॉस्टल डेज़ छह कॉलेज के छात्रों और उनके छात्रावास के जीवन को दर्शाता है। छात्रावास के जीवन में निहित गैरबराबरी, संघर्ष और पराजय से भरपूर, श्रृंखला उस यात्रा को दर्शाती है जिससे प्रत्येक छात्रावास-निवासी गुजरता है। "हॉस्टल डेज़" का निर्देशन अभिनव आनंद ने किया है।

viral fever hostel daze ahsaas channa hostel daze third season
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें