Advertisment

Hoshangabad News: ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत, ट्रेक पर खड़े होकर बनवा रही थी वीडियो

Hoshangabad News: ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत, ट्रेक पर खड़े होकर बनवा रही थी वीडियो hoshangabad-news-girl-dies-after-being-hit-by-train-was-making-video-while-standing-on-the-track

author-image
Bansal News
Hoshangabad News: ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत, ट्रेक पर खड़े होकर बनवा रही थी वीडियो

होशंगाबाद। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के लिए रेल पटरी के पास खड़ा होकर तेज गति से चल रही ट्रेन के साथ अपना वीडियो बनवा रहे 22 वर्षीय एक युवक की मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में उसकी (ट्रेन की) चपेट में आ जाने से मौत हो गई। पथरौटा थाने प्रभारी नागेश वर्मा ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब साढे़ पांच बजे इटारसी-नागपुर रेल मार्ग पर होशंगाबाद जिले के इटारसी स्थित शरददेव बाबा रेलवे पुलिया पर हुई और मृतक की पहचान पास के ही पंजाराकला गांव निवासी संजू चौरे (22) के रूप में हुई है। वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ में यह सामने आया कि संजू सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के लिए चलती ट्रेन के साथ अपना वीडियो बनवा रहा था कि तभी वह ट्रेन के आने से आई तेज हवा से अपना संतुलन खो बैठा और ट्रेन से टकरा कर दूर जा गिरा और मूर्छित हो गया। वर्मा ने बताया कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Advertisment
Breaking News MP news Hoshangabad News HOSHANGABAD train i chapet me aane se maut train ki chapet me aayi yuvati young woman died yuvati ki maut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें