Advertisment

Hoshangabad Named Narmadapuram : होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम किए जाने प्रोटेम स्पीकर और कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम Hoshangabad Named Narmadapuram  किए जाने की घोषणा के दूसरे दिन आज सुबह 11 बजे न्यू मार्केट के मालवीय नगर स्थित युवा संदन मेें प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के ने आतिशबाजी की गई।

author-image
Bansal News
Hoshangabad Named Narmadapuram : होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम किए जाने प्रोटेम स्पीकर और कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम Hoshangabad Named Narmadapuram  किए जाने की घोषणा के दूसरे दिन आज सुबह 11 बजे न्यू मार्केट के मालवीय नगर स्थित युवा संदन मेें प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के ने आतिशबाजी की गई। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमने ये नाम नहीं बदला में एक लुटेरा आया उसने मंदिर तोड़े,मठ तोड़े और कई प्रकार के अत्याचार किए। लेकिन अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने की घोषणा की जिसके बाद आज हमारे कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके खुशी मनाई।

Advertisment

होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम होगा
एक दिन पहले सीएम शिवराज ने कहा था कि पुण्य सलिला मां नर्मदा के तटों तथा उनके तट पर बसे नगरों का विकास प्राकृतिक रूप से किया जाएगा। वहां हम सीमेंट कंक्रीट के जंगल नहीं बनने देंगे। साथ ही नर्मदा जल की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम होगा।

जपो रे मेरे भाई, ये जीवन दो दिन का' मधुर स्वर में गाने लगे
सीएम शिवराज ने सेठानी घाट होशंगाबाद पर माघ शुक्ल सप्तमी नर्मदा जयंती के अवसर पर अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मां नर्मदा का अभिषेक, पूजन एवं आरती की। मां नर्मदा की विधिवत पूजा अर्चना के बाद मां नर्मदा का भजन 'मां का भजन सुखदाई, जपो रे मेरे भाई, ये जीवन दो दिन का' मधुर स्वर में गाने लगे।

Advertisment

गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करो, नहीं तो आपके विरुद्ध कार्रवाई करूंगा
सीएम शिवराज ने पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद को सख्त निर्देश दिये कि गुंडे बदमाशों, खनिज माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करें, नहीं तो मैं आपके विरुद्ध कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करना पर्याप्त नहीं है, उनकी संपत्ति नीलाम की जाए। बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वालों को कठोरतम सजा दी जाए।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi Protem speaker HOSHANGABAD named Protem speaker Rameshwar Sharma fireworks Hoshangabad Name Narmadapuram Hoshangabad Named Narmadapuram Hoshangabad Narmadapuram Malviya Nagar Name changed from Hoshangabad to Narmadapuram Chief Minister Shivraj Singh Chauhan narmadapuram new market Nominee rename Hoshangabad to Narmadapuram Yuva Sandana आतिशबाजी होशंगाबाद नर्मदापुरम होशंगाबाद नाम नर्मदापुरम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें