भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम Hoshangabad Named Narmadapuram किए जाने की घोषणा के दूसरे दिन आज सुबह 11 बजे न्यू मार्केट के मालवीय नगर स्थित युवा संदन मेें प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के ने आतिशबाजी की गई। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमने ये नाम नहीं बदला में एक लुटेरा आया उसने मंदिर तोड़े,मठ तोड़े और कई प्रकार के अत्याचार किए। लेकिन अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने की घोषणा की जिसके बाद आज हमारे कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके खुशी मनाई।
आपकी बधाई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद आभार आदरणीय @GaneshSingh_in जी
पुण्य सलिला जीवनदायिनी माँ नर्मदा के अनन्य भक्त श्री @ChouhanShivraj जी ने जन आकांक्षाओं के अनुरूप जो निर्णय लिया वह निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक निर्णय है . साधुवाद 🙏🏻
नर्मदा सर्वदा https://t.co/GCEOWsoUmo
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) February 20, 2021
होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम होगा
एक दिन पहले सीएम शिवराज ने कहा था कि पुण्य सलिला मां नर्मदा के तटों तथा उनके तट पर बसे नगरों का विकास प्राकृतिक रूप से किया जाएगा। वहां हम सीमेंट कंक्रीट के जंगल नहीं बनने देंगे। साथ ही नर्मदा जल की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम होगा।
जपो रे मेरे भाई, ये जीवन दो दिन का’ मधुर स्वर में गाने लगे
सीएम शिवराज ने सेठानी घाट होशंगाबाद पर माघ शुक्ल सप्तमी नर्मदा जयंती के अवसर पर अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मां नर्मदा का अभिषेक, पूजन एवं आरती की। मां नर्मदा की विधिवत पूजा अर्चना के बाद मां नर्मदा का भजन ‘मां का भजन सुखदाई, जपो रे मेरे भाई, ये जीवन दो दिन का’ मधुर स्वर में गाने लगे।
गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करो, नहीं तो आपके विरुद्ध कार्रवाई करूंगा
सीएम शिवराज ने पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद को सख्त निर्देश दिये कि गुंडे बदमाशों, खनिज माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करें, नहीं तो मैं आपके विरुद्ध कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करना पर्याप्त नहीं है, उनकी संपत्ति नीलाम की जाए। बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वालों को कठोरतम सजा दी जाए।