Advertisment

Hoshangabad Babai NewsToday : दोनों हाथ कटने के बाद थाने पहुंचा युवक, हालत देखकर हक्के-बक्के रह गई पुलिस

जिले के बाबई थाना क्षेत्र के चौराहेट गांव में Hoshangabad Babai News Today सरपंच पति ने अपने पिता और भाइयों के साथ मिलकर एक युवक के दोनों हाथ काट दिए।

author-image
Bansal News
Hoshangabad Babai NewsToday : दोनों हाथ कटने के बाद थाने पहुंचा युवक, हालत देखकर हक्के-बक्के रह गई पुलिस

होशंगाबाद। जिले के बाबई थाना क्षेत्र के चौराहेट गांव में Hoshangabad Babai News Today सरपंच पति ने अपने पिता और भाइयों के साथ मिलकर एक युवक के दोनों हाथ काट दिए। इतना ही दबंगों ने पहले युवक के साथ मारपीट की इसके बाद बका मारकर दोनों हाथ काट दिए। उधर बाबई पुलिस ने इस मामले में गांव के सरपंच सहित 8 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा सहित दूसरे धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है ​कि अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisment

ये है मामला
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सोमेश गुर्जर और भगवान सिंह मूंग बेचने इटारसी गए थे। खरीदी केंद्र पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान सोमेश ने सरपंच पति भगवान की कॉलर पकड़ ली जिसके बाद गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। इसके बाद सरपंच पति भगवान ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद सरपंच पति भगवान के पिता और भाई ने घर लौटे रहे सोमेश पर हमला कर दिया। उधर बाबई पुलिस ने सरपंच पति भगवान सिंह, उसके पिता व्यंकट चौधरी, भाई केशव, चचेरे भाई मकरन समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

police young man HOSHANGABAD Babai News Today both hands Chaurat village of Babai police station cut off both hands cutting off both hands Hoshangabad Babai Hoshangabad Babai News Today Sarpanch husband youth reach police station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें