/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/horse-riding.jpg)
भोपाल। अगर आप घुड़सवारी करने का शोक रखते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिसंबर महीने में देश के बेहतरीन घुड़ सवारों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। भोपाल में यह प्रतियोगता मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित की जाएगी 12 से 25 दिसम्बर तक जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता-2022 का आयोजन किया जाएगा। इसकी जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने शुक्रवार को दी।
प्रतियोगिता शुरू होने से पहले प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विशनखेड़ी स्थित घुड़सवारी अकादमी में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही साथ प्रतियोगिता के मद्देनजर घोड़ों के लिए टेम्परेरी अस्तबल बनाने के आदेश भी जारी कर दिए है।
https://twitter.com/yashodhararaje/status/1595415512334598145
खेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बतया कि जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में देश भर से 200 खिलाड़ी और 200 घोड़े भाग लेने वाले है। प्रतियोगिता के दौरान कोई परेशानी न इसके लिए हेल्प डेस्क, मेडिकल, परिसर की सुरक्षा, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था तथा घुड़सवारी अकादमी की साफ-सफाई एवं कचरा गाड़ी प्रतिदिन भेजने और पानी की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें