महाराष्ट्र। मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर वैजापुर के पास रविवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक के खड़ी बस से टकरा जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना देर रात करीब 1.15 बजे हुई जब यात्री बस तीर्थयात्रा के बाद बुलढाणा से छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) होते हुए नासिक जा रही थी।
अधिकारी ने कहा, ‘बस बुलढाणा से छत्रपति संभाजीनगर आ रही थी और राजमार्ग के किनारे कुछ देर के लिए रुकी थी।
अचानक ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए।’
पीड़ित बुलढाणा में प्रसिद्ध सैलानी बाबा दरगाह पर तीर्थयात्रा करने के बाद नासिक में अपने घरों को जा रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को छत्रपति संभाजीनगर के अस्पतालों में, कुछ को नासिक और कुछ गंभीर मामलों को पुणे के अस्पतालों में ले जाया गया है।
अपनी कुख्यात प्रतिष्ठा के अनुरूप मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर जामबरगांव टोल बूथ से थोड़ी दूरी पर हुई इस दुर्घटना में मरने वालों में दो नाबालिग हैं। घायलों में आठ महिलाएं भी हैं।
ये भी पढ़ें:
RPSC Paper Leak: ED ने छापेमारी में जब्त किए 12 लाख रुपये, कई नेताओं के घर तलाशी
RPSC Paper Leak: ED ने छापेमारी में जब्त किए 12 लाख रुपये, कई नेताओं के घर तलाशी
Weather Update Today: इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Sharad Navratri 2023: नवरात्रि में सात्विक भोजन आपके लिए होता है काफी मददगार, जानिए इसके फायदे