/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ttttttttttttttttttttt.jpg)
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दो बस और एक हाईवा की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत की खबर है। 50 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें रीवा मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot-2023-02-25-011038.jpg)
जानकारी के अनुसार, बस में 50 यात्री सवार थे। ऐसे में सभी के घायल होने की बात कही जा रही है। हादसा मोहनिया टनल के पास बरखड़ा गांव के नजदीक हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को टक्कर मार दी। दो बसें खाई में गिर गई, जबकि एक बस सड़क पर पलट कर पूरी तरह चकनाचूर हो गई। ये बसें सतना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही थीं। 14 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। मौके पर रीवा कमिश्नर और आइजी मौके पर पहुंचे हैं।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/H83zD6KFWAk9aedY.mp4"][/video]
सीएम शिवराज ने हादसे पर जताया दुख
सीधी में बस पलटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023
सीधी में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सभी दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने कहा- सीधी में बस पलटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot-2023-02-25-011714.jpg)
ताजा अपडेट यह है कि सीधी में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद सीएम शिवराज ने घटनास्थल कe दौरा किया। वे अधिकारियों को सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश देते नजर आ रहे है। उन्होंने हादसे में घायल लोगों से भी रीवा अस्पताल जाकर मुलाकात की है। उन्होंने ऐलान किया कि हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं गंभीर रूप से घायलों को ₹2 लाख तथा सामान्य घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा सीएम शिवराज ने की है।
दिवंगत व्यक्तियों के आश्रित परिजनों को योग्यतानुसार शासकीय सेवा में लिया जाएगा। गंभीर घायलों को ₹2 लाख तथा सामान्य घायलों को ₹1 लाख की सहायता देने की व्यवस्था हम करेंगे।
दिवंगत व्यक्तियों के परिवार की पूरी चिंता की जाएगी। संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023
बताते चलें कि मध्यप्रदेश आए गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
सीधी (म.प्र) में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) February 24, 2023
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें