/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/odhisha-accident.jpg)
भुवनेश्वर। ओडिशा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गंजाम जिले में बीती रात दो बसों की टक्कर में 12 लोगों ने जान गवा दी और छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवार को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
गंजाम जिले इलाके के सामने हुई घटना
बताया जा रहा है कि बरहमपुर में एक स्थानीय मिनी बस और ओएसआरटीसी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ। इसमें 12 लोगों की जान चली गई। यह घटना ओडिशा के गंजाम जिले के दिगहांडी इलाके से सामने हुई है।
दुल्हन को छोड़ने गया था परिवार
बताया जा रहा है कि ओएसआरटीसी की बस रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही थी। वहीं, पातापुर पुलिस सीमा के अंतर्गत खंडादेउली गांव का एक परिवार दुल्हन को बरहमपुर स्थित ससुराल छोड़ने गया था। शादी की पार्टी के बाद सभी मिनी बस से घर लौट रह थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ओएसआरटीसी बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मिनी बस पलट गई।
ओएसआरटीसी बस के यात्रियों को कोई चोट नहीं आई
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें बरहमपुर के एमकेसीजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। ओएसआरटीसी बस के यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। हालांकि, ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा रात 1 बजे हुआ।
दुर्घटना के बाद स्थानीय अस्पताल में भीड़
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें बरहमपुर के एमकेसीजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। ओएसआरटीसी बस के यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। हालांकि, ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा रात 1 बजे हुआ।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। मृतकों में एक ही परिवार के दो नाबालिग, चार महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं। हालांकि, घटना के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।
घायलों को सरकार देगी 30-30 हजार रुपये
बरहमपुर एसपी ने कहा कि दिगपहांडी पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और कई यात्रियों को बचाया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के पीछे का वास्तविक कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। हमारी जांच जारी है। ओडिशा सरकार ने मृतकों के परिवार को तीन-तीन लाख और प्रत्येक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए 30 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1673153792366325760?s=20
ये भी पढ़ें :
MP Weather: भोपाल-सागर सहित इन ज़िलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट
MP Politics: एक और सिंधिया सम​र्थक नेता ने छोड़ी बीजेपी, अब कांग्रेस में होंगे शामिल
CG Weather News: आकाशीय बिजली गिरने से बहू और ससुर की मौत, 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें