Ayodhya: भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि अयोध्या में ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई है। भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। फिलहाल लोगों को रेस्कयू कर अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।
40 से ज्यादा लोग घायल
अयोध्या के सीएमओ अजय राजा ने बताया है कि अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। लगभग 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। मौके पर 10 एंबुलेंस मौजूद है।
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ से अंबेडकरनगर की तरफ जा रही प्राइवेट बस (नंबर UP42BP 8598) की अयोध्या के बूथ नंबर 4 के पास ट्रक के साथ टक्कर हो गया। जोरदार टक्कर के बाद बस ट्रक के नीचे दब गई। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है। आईजी, एसएसपी और डीएम समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं कई एंबुलेंस घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचा रही हैं।