/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Vidisha-News-3.jpg)
हाइलाइट्स
विदिशा के ग्यारसपुर में भीषण सड़क हादसा
हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत, 3 घायल
त्योंदा थाने क्षेत्र के वेयरहाउस के पास की घटना
Vidisha News: ग्यारसपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, सागर-विदिशा (Vidisha News) हाईवे पर एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भाषण थी कि 6 किसान ट्रॉली के नीचे दब गए, जिनमें से 2 किसानों की मौत हो गई। वहीं 4 किसानों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। दोनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1779739103610749048
आपको बता दें क ये हादसा आज यानी सोमवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे बागरोद के पास संस्कार वेयर हाउस के सामने हुआ। यहां अनाज बेचने आए किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली की कतार लगी हुई थी, इसी दौरान ये हादसा हुआ।
दबे हुए लोगों को JCB की मदद से निकाला
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉली के नीचे दबे किसानों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला।
सभी घायलों को विदिशा (Vidisha News) के जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, हादसा होते ही ट्रक ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
वहीं इस भीषण हादसे में 2 किसानों की मौत होने के बाद अन्य किसानों ने चक्काजाम कर दिया। बता दें कि हादसे (Vidisha News) में 6 किसान दब गए थे, जिनमें से 2 की मौत हो गई और 3 किसान गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। दबे किसानों को जेसीबी की मदद से निकाला गया। चक्काजाम को देख पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें:Samsung A34 5G Price lapse: सैमसंग के इस फ़ोन पर मिल रही है बंपर छूट, स्टॉक ख़त्म होने से पहले करें आर्डर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें