भोपाल। MP News: प्रदेश की राजधानी भोपाल में भले ही हुक्का पीने पर प्रतिबंध लगा है। लेकिन अब भी प्रदेश में कई रेस्टोरेंट बेरोकटोक के हुक्का पीने वाले की महफिल अपने रेस्टोरेंट में लगा रहे है। बता दें यह महफिल किसी आवासीय इलाके में न होके बाघ मूवमेंट के इलाके में हो रही थी।
जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस ने तुरंत कार्रवार्ई करते हुए रेस्टोरेंट को सील कर दिया है। भोपाल केलक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में के सभी होटल और अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवार्ई की जारी है।
प्रशासन ने की संयुक्त कार्रवार्ई
दरअसल, जिले के संयुक्त कलेक्टर हरेंद्र नारायण के नेतृत्व में यह कार्रवार्ई की गई है। केरवा रोड के पारस स्थित रेस्टोरेंट को प्रसाशन ने सील कर दिया है। यहां पर कुछ युवा रेस्टोरेंट में बैठकर हुक्का पी रहे थे। जैसे ही पुलिस का छापा मारा तो यहां बैठे युवा यहां से वहां भागने लगे।
पुलिस ने 6 जगहों पर की कार्रवाई
जिला प्रशासन की टीम ने अवैध शराब और हुक्का बार से जुड़े 6 ठिकानों पर छापामार कार्रवार्ई की। इस दौरान टीम जिस भी रेस्टोरेंट पर अवैध गतिविधियां पाई गई वहां के जिला प्रशासन ने लाइसेंस रद्द कर दिए। वहीं रायसेन रोड स्थित आचमन ढाबा पर मदिरापान करते लोगों को देख वहां पर फूड के सैंपल लिए। फिलहाल ढाबा के परिसर को सील कर दिया गया।
इसके अलावा आबकारी के पुराने बने केसेस के आधार पर बावडिय़ा कलां स्थित विन्टर रोज गार्डन, बैरागढ़ स्थित मोक्ष क्लब, केरवा रोड स्थित थ्री चेप्टर रेस्टोरेन्ट, एमपी नगर स्थित डी रंच रेस्टोरेन्ट एवं बैरागढ़ स्थित वाटर विले रेस्टोरेन्ट पर भी गठित अलग.अलग टीमों के द्वारा जांच एवं तलाशी की कार्रवाई की गई.
बाघ मूवमेंट इलाके रेस्टोरेंट पर रोक नहीं
राजधानी भोपाल के बाघ मूवमेंट इलाके में संचालित हो रही अवैध गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले पर वन विभाग के डीएफओ आलोक पाठक ने टीएंडसीपी को लेटर लिख कहा है कि अब और नए रेस्टोरेंट इस इलाके में न खुले इस लिए इस क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाया जाए। हालांकि, इस पत्र का कोई असर नहीं हुआ और इस क्षेत्र में दो नए रेस्टोरेंट भी खुलने की जानकारी है।
ये भी पढ़ें
Surrogacy Mother: इंडोनेशिया में किराए की कोख से बच्चा पैदा करना आसान नहीं, जानें विस्तार से
Ujjain Mahakal: भ्रमण पर निकले बाबा, महाकाल की दूसरी सवारी, चंद्रमोलेश्वर रूप में दिए दर्शन
Jio Recharge Plan: ये हैं जियो के सबसे सस्ते प्लान, अब इतने कम दाम पर मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
Hareli Tihar festival: सीएम हाउस में दिखी छत्तीसगढ़ी सभ्यता की झलक, धूमधाम से मनाया हरेली त्योहार