पश्चिम बंगाल। Hoogly Stone Pelting Incident इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हुगली जिले के रिशरा रेलवे स्टेशन पर कल पथराव की घटना सामने आई। कुछ समय के लिए प्रभावित इलाकों पर ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था जिसे बाद में शुरू कर दी गईं। इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।
ट्रेनों की रोकी आवाजाही
इसे लेकर CPRO पूर्वी रेलवे के कौशिक मित्रा ने बताया कि, बीती सोमवार रात रिशड़ा में हुए पथराव के कारण रात 10.06 बजे से हावड़ा-बंडेल सेक्शन में ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। स्थिति में सुधार होने पर सेवा देर रात 01.07 बजे फिर से शुरू की गई। हावड़ा-बंडेल, हावड़ा-बर्दवान सेक्शन में ट्रेन सेवा अब सामान्य है ।
पश्चिम बंगाल: हुगली जिले के रिशरा रेलवे स्टेशन पर कल पथराव की घटना सामने आई। कुछ समय के लिए प्रभावित इलाकों पर ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था जिसे बाद में शुरू कर दी गईं। इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। pic.twitter.com/bukiQTZzvr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2023
धारा 144 की लागू
यहां पर घटना के बाद भड़के दंगों को देखते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए हुगली जिले के रिशरा और सेरामपुर इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है। जिसका आदेश जारी करते हुए चंदननगर पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी है।
पश्चिम बंगाल| कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए हुगली जिले के रिशरा और सेरामपुर इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई:चंदननगर पुलिस आयुक्त pic.twitter.com/wfcMzYCW1W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2023