नई दिल्ली। Honortech India ऑनरटेक सितंबर में भारत में ऑनर ब्रांड के स्मार्टफोन को फिर से पेश करेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। ऑनरटेक फोन को फिर से भारत में पेश करने के लिए देश में चीन की स्मार्ट डिवाइस कंपनी ऑनर के साथ एक लाइसेंसिंग समझौते के तहत काम करेगी।
जानिए क्या कहा ऑनरटेक के सीईओ ने
ऑनरटेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) माधव सेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कंपनी अगले साल के अंत तक बिक्री के मामले में चार से पांच प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखेगी, जिससे कंपनी को 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा।
पूरी तरह से भारतीय इकाई है ऑनरटेक
उन्होंने कहा, ‘‘ऑनरटेक पूरी तरह से भारतीय इकाई है। हम ऑनर के साथ एक लाइसेंसिंग समझौते के तहत काम करने जा रहे हैं, जहां वे हमें लाइसेंस देंगे और हम बिक्री से लेकर विनिर्माण तक सब कुछ भारत में करेंगे। ऑनर को कोई रॉयल्टी नहीं जाएगी।’’
ये भी पढ़ें
21 August History: भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के नाम आज का दिन, जानें आज की घटनाएं
Alien Child Birth News: महिला ने एलियन जैसे बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टर भी रह गए दंग
Chandrayaan-3 : चंद्रमा के सुदूर पार्श्व भाग की तस्वीरें वायरल, 14 जुलाई को किया था प्रक्षेपण
HonorTech India,HonorTech,Honor smartphones launch in India,Honor 90 series,PSAV Global