भोपाल। प्रदेश की राजधानी में कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है। इस दीक्षांत समारोह में बॉलीवुड एक्टर पीयूष मिश्रा, प्रसिद्ध गायिका कविता सेठ, लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी को दोपहर बाद मानद उपाधि दी गई. यह सम्मान प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल के हाथों दिया गया.
देर रात पहुंचे ये सेलेब्रिटी
बता दें, मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पीयूष मिश्रा, गायिका कविता सेठ, पद्मश्री मालिनी अवस्थी और ड्रोन लैब के फाउंडर निखिल मेथिया शुक्रवार देर रात भोपाल पहुंच गए थे।
ये भी रहे उपस्थित
मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति दफ्तर के अनुसार, कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। पद्मविभूषण अवार्ड से सम्मानित मेडिकल अंकोलॉजिस्ट डॉ. सुरेश एच अडवानी और जादूगर आनंद के नाम से मशहूर आनंद अवस्थी को मानद उपाधि दी गई।
गायिका कविता सेठ ने साझा किया अनुभव
मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के इस समारोह में शिरकत कर रही गायिका कविता सेठ ने बताया, कोई भी संगीत तब अच्छा लग सकता है, तो उसके शब्द याद रह जाते हैं। वही आप फिर गुनगुनाते हैं। मेरा एक गाना ‘इक तारा’ जिसे 14 साल भी गुनगुनाया जाता है। उसकी खास वजह ही यही है गाने की पोएट्री। अगर शब्दों का चयन अच्छा होगा तो गाने में जान अपने आप आ जाती है।