Advertisment

Honor ने लॉन्‍च किया शानदार फोल्डेबल फोन, 50MP  कैमरे के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, नया मिलेगा एक्‍सपीरियंस, जानें कीमत

Honor Magic Vs3 Launch: भारत के लोगों को Honor के स्‍मार्टफोन काफी पसंद आते हैं। Honor एक चीनी स्मार्टफोन ब्रांड है।

author-image
Aman jain
Honor ने लॉन्‍च किया शानदार फोल्डेबल फोन, 50MP  कैमरे के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, नया मिलेगा एक्‍सपीरियंस, जानें कीमत

Honor Magic Vs3 Launch: भारत के लोगों को Honor के स्‍मार्टफोन काफी पसंद आते हैं। Honor एक चीनी स्मार्टफोन ब्रांड है।

Advertisment

जिसने अपना एक नया फोल्डिंग फोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस नए फोन में आपको दमदार फीचर्स के साथ नए फीचर्स मिलने वाले है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1812051112813371709

कंपनी ने Honor Magic Vs3 को लॉन्च किया है, जो तीन कलर ऑप्शन और तीन कॉन्फिग्रेशन में मार्केट में देखने को मिलेगा।

इस स्मार्टफोन में 50MP + 40MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। आइए हम आपको इस नए फोन की खास स्‍पेसिफिकेशन की जानकारी देते हैं।

Advertisment

publive-image

Honor Magic Vs3 की खास स्पेसिफिकेशन्स

Display: Honor Magic Vs3 में आपको 7.92-इंच का प्राइमरी (2,344x2,156 पिक्सल) OLED डिस्प्ले और 6.43-इंच (1,060x2,376 पिक्सल) OLED कवर डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 2,500 निट्स है।

दोनों LTPO स्क्रीन स्टाइलस के ज़रिए इनपुट सपोर्ट करती हैं और 3840Hz PWM डिमिंग और 120Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफ़र करती हैं।

मैन स्क्रीन और कवर स्क्रीन में क्रमशः 9.78:9 प्रतिशत और 20:9 प्रतिशत स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो है।

Advertisment

Camera: Honor Magic Vs 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 40-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 8-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल है। कवर स्क्रीन और मेन स्क्रीन में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल के सेंसर हैं।

Battery: Honor Magic Vs 3 में 5,000mAh की बैटरी है जो 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट की पतली प्रोफ़ाइल है, वेलवेट ब्लैक कलरवे में फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 9.8mm और अनफोल्ड होने पर 4.65mm है। अन्य कलर ऑप्शन फोल्ड होने पर 10.1mm और अनफोल्ड होने पर 4.8mm मापते हैं। वेलवेट ब्लैक वर्ज़न का वज़न लगभग 229 ग्राम है और अन्य कलर वर्ज़न का वज़न लगभग 231 ग्राम है।

Ram & Storage: Honor Magic Vs 3 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित है, साथ ही इसमें 16GB Ram और 1TB तक स्टोरेज है। इसमें टाइटेनियम हिंज है और यह Honor के सेल्फ-डेवलप्ड RF चिप से लैस है।

Advertisment

क्‍या है नए स्‍मार्टफोन की प्राइज

Honor Magic Vs3 की कीमत 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए CNY 6,999 यानी लगभग 80,000 रुपये से शुरू होती है।

12GB + 512GB और 16GB + 1TB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत क्रमशः CNY 7,699 यानी लगभग 88,000 रुपये और CNY 8,699 यानी लगभग 1,00,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें- Bread Dahi Bhalla: घर पर बिना उड़द दाल के बनाए दही भल्ले, सिर्फ 5 मिनट में होंगे तैयार, नोट कर लें रेसिपी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें