Advertisment

Honor Pad X8a Price: ऑनर ने कम कीमत में उतारा धांसू टैबलेट, आसानी से कर सकते हैं कैरी; बिना रुके चलेगा 14 घंटे!

Honor Pad X8a Price: ऑनर कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ कम कीमत में तगड़ा टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इसकी सेल 8 सितंबर से शुरू होगी।

author-image
aman sharma
Honor Pad X8a tablet

Honor Pad X8a tablet

Honor Pad X8a Price: बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट खरीदने का मन बना रहे ग्राहकों के लिए टेक कंपनी ऑनर ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट Honor Pad X8a को लॉन्च कर दिया है। Honor के इस टैबलेट में काफी दमदार फीचर्स कंपनी ने दिए हैं। साथ ही इसका प्राइस भी ग्राहकों के बजट में रहने वाला है। बता दें कि, कंपनी फिलहाल इस टैबलेट की बुकिंग कर रही है, लेकिन भारत में 8 सितंबर से इस टैबलेट की सेल शुरू हो जाएगी।

Advertisment

ऑनर कंपनी टैबलेट खरीदने वाले ग्राहकों को एक शानदार ऑफर भी इसमें दे रही है। Honor Pad X8a के साथ यूजर्स को फ्लिप कवर तरह से फ्री में दिया जा रहा है। हालांकि, यह ऑफर कब तक रहेगा इसकी अभी तक कंपनी किसी भी तरह की डेडलाइन नहीं बताई है।

कम कीमत वाला दमदार टैबलेट

सस्ते दाम में आने के बावजूद Honor Pad X8a में बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें आपको 11 इंच की पॉवरफुल डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 1200x1920 है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

कम कीमत में शानदार फीचर्स

ऑनर कंपनी का यह धांसू टैबलेट कई आधुनिक फीचर्स से लैस होगा। इसमें आपको 11 इंच का पावरफुल डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1200x1920 है। साथ ही डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह टैबलेट का स्लीक डिजाइन, 7.25 मिमी पतला और 495 ग्राम का वजन है। कम वजन होने की वजह से इसको कैरी करना भी काफी आसान है। ग्राहक इस शानदार फीचर्स वाले धांसू टैबलेट को मात्र 12,999 रुपए में अपना बना सकते हैं।

Advertisment
डेली रूटीन में देगा जबरदस्त परफॉर्मेंस

Honor Pad X8a टैबलेट डेली रूटीन लाइफ में शानदार परफॉर्मेंस देने वाला है। Honor कंपनी ने इस टैबलेट में 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी है। वहीं, यह बेहतरीन टैबलेट क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस किया गया है। साथ ही ग्राहकों को बैटरी में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसलिए उन्होंने Honor Pad X8a में 8300mAh की बैटरी दी है, जिससे आप इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 14 घंटे तक बिना रुके वीडियो देख सकते हैं।

जबकि, आउट ऑफ द बॉक्स Honor Pad X8a  एंड्रॉइड 14 पर कार्य करता है। बता दें कि, ग्राहकों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने इसमें क्वाड स्पीकर दिए हैं। इस टैबलेट में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi का सपोर्ट दिया है। हालांकि, इस टैबलेट में ग्राहक सिम कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है, जो कि ग्राहकों को थोड़ा डिस्पोइंट कर सकता है।

ये भी पढ़ें- Tim Cook On China: कंपनियों की पहली पसंद क्यों होता है चाइना? Apple CEO टिम कुक ने खोल दिया इसका राज; कम श्रम नहीं है वजह

Advertisment

ये भी पढ़ें- iPhone 16 Sale Date: इस दिन से खरीद सकते हैं iPhone 16 सीरीज, रिवील हुई सेल की तारीख; इतनी रह सकती है कीमत

Honor Pad X8a Honor Pad X8a sale Honor Pad X8a launch Honor Pad X8a price Honor Pad X8a feature Honor Pad X8a specifications Honor Pad X8a review Honor Pad X8a camera ऑनर पैड X8a ऑनर पैड X8a रिव्यू Honor Pad X8a price in India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें