Honor Latest Smartphone: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Honor ने हाल ही में अपने नए मॉडल Honor X50 को चीन में लॉन्च किया है। फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 SoC द्वारा संचालित है, चार्जिंग सपोर्ट के लिए इसमें 35W का चार्जिंग दिया गया है।
आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
हॉनर X50 की कीमत, उपलब्धता
Honor के इस नए स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज configuration 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB के साथ लॉन्च किया गया है।
भारत में इस स्मार्टफोन हॉनर X50 8GB + 128GB की कीमत 15,900 रुपये से शुरू होती है। इसके 8GB + 256GB वाले वैरिएंट की कीमत 18,200 रुपये है। तो वहीं इसके टॉप मॉडल 12GB + 256GB वाले टॉप मॉडल को आप 20,500 रुपये में कहरीद सकते हैं।
डिस्प्ले
अगर डिस्प्ले की बात करें तो हॉनर X50 में 120Hz के रिफ्रेशन रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K (2,652 x 1,200 पिक्सल) का OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया है।
प्रोसेसर
इस फोन को स्मूथली रन कराने के लिए इसमें ऑक्टा-कोर 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC दिया गया है। इसके साथ ही आपको इसमें latest ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 देखने को मिल सकता है।
कैमरा
यूजर्स को लुभाने के लिए हॉनर X50 में शानदार फोटो लेने के लिए सैमसंग कंपनी के 108-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। जिसके वजह से इस फोन को ज्यादा सफलता मिल सकती है। बैटरीइस फोन को पावर और लॉन्ग टर्म परफॉरमेंस के लिए हॉनर X50 में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की पावरफूल बैटरी दी गई है।
बैटरी
इस फोन हॉनर X50 को पावर और लॉन्ग टर्म परफॉरमेंस के लिए हॉनर X50 में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की पावरफूल बैटरी दी गई है।
ये भी पढ़ें:
Chandu Champion: कौन होगी कार्तिक की नई फिल्म की हीरोइन, अगले साल जून में होगी रिलीज
Nokia Jio Deal: इन दो बिजनेस जाएंट्स के बीच मेगा डील, 10 गुना तेज चलेगा नेट
July Panchak 2023: आज इतने बजे से शुरू हो रहे हैं अग्नि पंचक, कब तक नहीं कर पाएंगे शुभ काम, जानें
Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश के साथ हुई दिन की शुरुआत, न्यूनतम तापमान घटा
Honor Smartphone, Honor X50, Honor X50 Launch, Latest Honor X50, Latest Smartphone, हॉनर X50, हॉनर X50 स्पेसिफिकेशन, हॉनर स्मार्टफोन कीमत