Advertisment

Honor 200 Lite Buy: Honor का नया फोन इस दिन हो सकता है लॉन्च, मिलेगा 108MP का धांसू कैमरा; टूट-फूट का भी नहीं होगा डर

Honor 200 Lite Buy: कंपनी ने इस सीरीज में अपना तीसरा स्मार्टफोन मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इस फोन का नाम Honor 200 Lite होगा।

author-image
aman sharma
Honor 200 Lite Buy

Honor 200 Lite Launch smartphone 19 September these devices for Professional-level photography Hindi news

Honor 200 Lite Buy: भारत में एक के बाद एक धांसू फ्लैगशिप वाले फोन लॉन्च हो रहे हैं। अब इसी फेहरिस्त में Honor का नाम भी जुड़ गया है, जिसने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप Honor 200 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें Honor 200 और Honor 200 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। अब, कंपनी ने इस सीरीज में अपना तीसरा स्मार्टफोन मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इस फोन का नाम Honor 200 Lite होगा। माना जा रहा है कि यह फोन काफी किफायती रहने वाला है और ग्राहकों की जेब पर कम असर डालेगा।

Advertisment

वहीं, Honor ने पुष्टि की है कि डिवाइस 19 सितंबर को भारत में Amazon India के प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा। साथ ही यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और मेनलाइन स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Honor 200 और Honor 200 Pro की तरह की Honor 200 Lite में सबसे खास इसका कैमरा होने वाला है। बता दें कि, Honor इन डिवाइस को ‘Professional-Level’ की फोटोग्राफी करने के लिए डिजाइन करता है।

फोन में मिलेगा शानदार कैमरा

Honor ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि Honor 200 Lite में ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है, जिसमें f/1.75 अपर्चर वाला 108MP का प्राइमरी कैमरा f/2.2 अपर्चर वाला वाइड और डेप्थ कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो कैमरा शामिल होगा। वहीं, चर्चा यह भी है कि इस धांसू स्मार्टफोन में अलग-अलग पोर्ट्रेट मोड जैसे 1x एनवायरनमेंटल पोर्ट्रेट, 2x एटमॉस्फेरिक पोर्ट्रेट और 3x क्लोज-अप पोर्ट्रेट दिए जा सकते हैं। वहीं, इसकी सेल्फी के लिए, Honor 200 Lite में 50-MP का कैमरा होगा, जिसमें AI वाइड-एंगल सेल्फी फंक्शनलिटी भी होगी जो ग्रुप सेल्फी के लिए 90-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू में एडजस्ट हो जाता है।

स्लीक होगा फोन का डिजाइन

Honor कंपनी का अपने नए स्मार्टफोन को लेकर कहना है कि Honor 200 Lite का डिजाइन स्लीक होगा। वहीं, इस हैंडसेट की मोटाई 6.78mm होगी और इस फोन का वेट 166 ग्राम होगा। Honor का कहना है कि इस स्मार्टफोन को टूट-फूट और एक्सीडेंटल फॉलिंग को झेलने की लिए काफी मजबूत बनाया गया है। इसमें SGS 5-Star ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन मिलता है। Honor 200 लाइट फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है, जिसमें स्टारी ब्लू, सियान लेक और मिडनाइट ब्लैक है।

Advertisment
Honor 200 Lite के ऐसे होंगे फीचर्स!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Honor 200 Lite के अधिकांश फीचर्स Honor 200 और Honor 200 Pro से मिलते-जुलते हो सकते हैं। बता दें कि, Honor 200 सीरीज में ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है, जिसमें Studio Harcourt के साथ कोलैबोरेशन से तैयार किया गया पोर्ट्रेट मोड मिलता है, जिससे यह माना जा रहा है कि Honor के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में भी इसी तरह के धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Flip Phone: 23 सितंबर को Tecno लाएगा 2 धांसू फोन, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा; बड़ी बैटरी के साथ मिलेगी फास्ट चार्जिंग

ये भी पढ़ें- 34 साल के हुए सुपरस्टार सूर्या: क्रिकेट के जुनून ने पहुंचा दिया UP के गांव से मुंबई, अब तक ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

Advertisment
Honor 200 Lite Honor 200 Lite camera Honor 200 Lite price india Honor 200 Lite specs Honor 200 Pro Honor 200 Lite price Honor 200 Lite buy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें