Fire in Hong Kong: हांगकांग के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर World Trade Centre में भीषण आग लग गई, जिसके चलते 300 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। दरअसल, आग लगने की खबर बुधवार को 12 बजे के करीब सामने आई। बता दें कि, आग लगने के कारण 38 मंजिला इमारत में काफी धुआं फैल गया। इस इमारत में ऑफिस, मॉल, दुकानें और रेस्त्रां हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, उन्हें आग की घटना से जुड़े कई फोन आए हैं, जिसमें बताया गया कि इमारत की पिछली सीढ़ियों पर घना धुआं छा रहा है। जिसके कारण एक 60 साल की महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर गई, बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। इसके अलावा तीन अन्य लोगों की भी इसकी वजह से तबीयत खराब हो गई।
रिपोर्टस के मुताबिक, अब भी कई लोग इमारत में फंसे हुए हैं, Fire Incident in Hong Kong फिलहाल लोगों को बाहर निकालने के लिए दमकलकर्मी लैडर का इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां तक कि, इमारत में निचली मंजिलों से बहुत से लोगों को बचाया गया है। आग को लेवल थ्री की घटना बताया जा रहा है। गौरतलब है कि, आग की गंभीरता को एक से पांच के पैमाने पर वर्गीकृत किया जाता है, जिसमें 5 वाला पैमाना सबसे गंभीर होता है।