Advertisment

वॉट्सएप से हनी ट्रैप में फंसा बिजनेसमैन: लड़की ने ज्वेलरी और कैश ऐंठा, गलती से कहीं आप भी न फंस जाएं, रखें ये सावधानी

Gwalior Honey Trap Case: वॉट्सएप से हनी ट्रैप में फंसा बिजनेसमैन: लड़की ने ज्वेलरी और कैश ऐंठा, गलती से कहीं आप भी न फंस जाएं, रखें सावधानी

author-image
Preetam Manjhi
वॉट्सएप से हनी ट्रैप में फंसा बिजनेसमैन: लड़की ने ज्वेलरी और कैश ऐंठा, गलती से कहीं आप भी न फंस जाएं, रखें ये सावधानी

हाइलाइट्स

  • व्यापारी से ऐंठे लाखों रुपए
  • एक महिला को किया गिरफ्तार
  • हनी ट्रैप से बचने के लिए ये करें
Advertisment

Gwalior Honey Trap Case: मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर का सामने आया है, जहां एक युवती ने व्यापारी को जाल में फंसाकर लाखों रुपए ऐंठ लिए। मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। गैंग के बाकी लोग अभी फरार हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1800064177186472087

व्यापारी से ऐंठे लाखों रुपए

आपको बता दें पहले युवती ने व्यापारी से वाट्सएप पर दोस्ती की। इसके बाद उसे अकेले में मिलने के लिए बुलाया। व्यापारी के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया। इसके बाद ब्लेकमेल करके व्यापारी से सोने की चेन, 2 अंगूठी और 1 लाख रुपए ऐंठ लिए।

मामले को कुछ ऐसे समझिए...

मामला 5 जून का है, जब व्यापारी के पास युवती का फोन आता है और युवती अपना नाम पलक गुप्ता बताती है। दोनों के बीच दोस्ती हो जाती है। इसके बाद दोनों वॉट्सएप पर चेटिंग करना शुरू कर देते हैं।

Advertisment

जब दोनों के बीच अच्छी खासी बातचीत होने लगती है तो युवती व्यापारी को मिलने के लिए संतोष वाटिका के पास बुलाती है। व्यापारी युवती के कहने पर बताई गई जगह पर पहुंच जाता है।

व्यापारी जैसे ही मौके पर पहुंचता है तो हनी ट्रैप की इस गैंग में 4 लोग होते हैं, जिनमें एक अन्य महिला और 3 साथी शामिल रहते हैं।

यहां पर युवती व्यापारी को शारीरिक संबंध बनाने का झांसा देकर उसके कपड़े उतरवाती है। युवती के अन्य साथी इसका वीडियो बना लेते हैं। फिर पैसे ऐंठने का खेल शुरू होता है।

Advertisment

हनी ट्रैप करने वाले आरोपी व्यापारी को उसका वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी देने लगते हैं। व्यापारी अपनी इज्जत बचाने के लिए आरोपियों के जाल में फंस जाता है।

हनी ट्रैप की गैंग धामकी देकर व्यापारी की सोने की चेन और 2 अंगूठियां उतरवा लेती है। इतना ही नहीं उसके ATM से एक लाख रुपए भी निकलवा लेते हैं।

हनी ट्रैप गैंग का ये खेल यहीं रुकता है। युवती और उसके साथी मिलकर व्यापारी से पैसों की मांग करते हैं।

Advertisment

जब व्यापारी मना करता है तो उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है। काफी परेशान होकर व्यापारी इसकी शिकायत पुलिस थाने में करता है। तब जाकर मामले का खुलासा होता है।

पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार

व्यापारी की शिकायत पर जनकगंज पुलिस ने हनी ट्रैप करने वाली गैंग के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर गैंग से संबंधित 1 महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

साथ ही महिला के अन्य साथियों के बारे में पुलिस जानकारी जुटाई जा रही है।

Advertisment

हालांकि जिस महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ये वो महिला नहीं है जिसने व्यापारी को कॉल किया था।

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने सब उगल दिया है कि उनका गिरोह अब तक किस-किसको निशाना बना चुका है।

हनी ट्रैप से ऐसे बचें

- यदि आपके वॉट्सएप पर किसी अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आता है, तो आप उस कॉल को उठाते वक्त मोबाइल के कैमरे पर अपनी अंगुली या कैमरे को छुपाकर कॉल उठाएं। इसके बाद कुछ आपको अश्लील चीज दिखें तो कॉल को तुरंत काट दें।

Advertisment

- अगर आपके मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से कॉल आता है और कोई महिला आपसे दोस्ती करने का बोलती है तो बिल्कुल भी न करें। क्योंकि वो आपको हनी ट्रैप के मामले में फंसा सकती है।

- अज्ञात नंबर से कॉल आने के बाद अगर आपको किसी जगह पर बुलाया जाए, तो वहां ना जाकर इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि पुलिस हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफास कर सके।

- यदि हनी ट्रैप की टीम आपका वीडियो बना लेती है और आपको वीडियो वायरल करने की धमकी दे, तो डरे नहीं। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। इससे आप ठगी से बच सके।

- किसी भी अनजान महिला से दोस्ती करने के बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें। आगे आपके साथ इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। इसके साथ ही ब्लैकमेल के प्रयासों से सावधान रहें।

ये खबर भी पढ़ें: MP में एयर एंबुलेंस सेवा फ्री: मरीज को इमरजेंसी में लेकर जाएगा हेलीकॉप्टर, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Advertisment
चैनल से जुड़ें