Advertisment

Honey Singh- Shahnaaz Gill: क्यों हनी को पसंद थी हेल्दी शहनाज ! शो में कह दी ये बड़ी बात

शहनाज गिल ( Shahnaaz Gill) की खबरें सामने आती रही है वहीं पर अब हाल ही में हिप हॉप सिंगर हनी सिंग का बड़ा ही मजाकिया बयान सामने आया है।

author-image
Bansal News
Honey Singh- Shahnaaz Gill: क्यों हनी को पसंद थी हेल्दी शहनाज ! शो में कह दी ये बड़ी बात

Entertainment : Honey Singh- Shahnaaz Gill इन दिनों किसी का भाई किसी का भाई जान से फिल्म से चर्चा में रह रही शहनाज गिल ( Shahnaaz Gill) की खबरें सामने आती रही है वहीं पर अब हाल ही में हिप हॉप सिंगर हनी सिंग का बड़ा ही मजाकिया बयान सामने आया है। जिसमें हनी ने शहनाज से कहा- कि वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन से पहले काफी बेहतर दिखती थीं। जानिए ऐसा क्यों इस खबर में.....

Advertisment

क्या बोल गए हनी सिंह

यहां पर शहनाज गिल के टॉक शो देसी वाइब्स में पहुंचे हनी सिंह ने होस्ट शहनाज को लेकर ही बात कह दी, फिटनेस जर्नी को लेकर बात कहते हुए हनी सिंह ने शहनाज से कहा कि, वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन से पहले काफी बेहतर दिखती थीं।उन्हें वजन कम करने और वापस शेप में आने में 2 साल का वक्त लगा। हनी सिंह ने शहनाज को देखा और कहा- आप पहले बहुत अच्छे लगते थे।’ यहां पर शहनाज ने पूछा- क्या मोटी ? तब तपाक से जवाब देते हुए हनी ने कहा कि, नहीं परी। जब भी कोई बड़े साइज का हो जाता है, तो उसके लिए इस इंडस्ट्री में काम पाना मुश्किल होता है और मुझे तो खाने की क्रेविंग भी बहुत होती है। हालांकि की शहनाज ने बताया कि जल्द ही एक फिल्म के लिए वो अपना वजन बढ़ाने वाली हैं।

हनी ने क्या ये भी मजाक

यहां पर हनी ने शहनाज से मजाक करते हुए कहा कि, वीडियो की बात चली है तो,  मैं खाली सीडी बेचूंगा तो बिकेगी? इस पर शहनाज ने पूछा- मैं भी अगर खाली सीडी बेचूंगी तो बिकेगी? इस पर हनी ने मजाकिया अंदाज में कहा- वो खाली रह नहीं पाएगी, बिकेगी नहीं, सबको पता है कि शहनाज चुप रह ही नहीं पाएंगी। हनी के इस जोक पर शहनाज जमकर ठहाके लगाती हैं।

देखें ये वीडियो

शहनाज ने जवाब में कही ये बात

आपको बताते चलें कि,  शहनाज ने फिर हनी सिंह से पूछा- ‘एक लड़की ऐसा क्या करे कि आपको उससे प्यार हो जाए?’ उन्होंने जवाब दिया और कहा- उसे वजन बढ़ाना होगा और कुछ नहीं करना है। साथ ही आगे कहा कि, जब भी कोई बड़े साइज का हो जाता है, तो उसके लिए इस इंडस्ट्री में काम पाना मुश्किल होता है और मुझे तो खाने की क्रेविंग भी बहुत होती है। हालांकि की शहनाज ने बताया कि जल्द ही एक फिल्म के लिए वो अपना वजन बढ़ाने वाली हैं।

Advertisment

healthy Honey Singh Desi Vibes Talk Show Shahnaaz Gill
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें