BILASHPUR: आज के जमाने में जहां 10 रुपए का नोट कोई पा जाए तो उठा कर चुप-चाप जेब में ड़ाल लेता है।ऐसे में छत्तीसगढ़ प्रदेश के डोगेश्वर साहू (ग्राम खैरा चौकी करही बाजार थाना कोतवाली जिला बलौदाबाजार) नाम के शख्स ने 2.5 लाख रुपए से भरा बैग पाया और देखते ही हैरान रह गया।
क्या है मामला-Honesty Best News
करहीबाजार चौकी प्रभारी हरीश साहू ने बताया कि, डोगेश्वर साहू ने करही पुलिस चौकी में उपस्थित होकर एक काले रंग का बैग हमारे पास जमा किया। जानकारी देते हुए बताया ये बैग उन्हें लोकल ट्रेन में मिला है। जिसे खोलकर देखने पर बैग के अंदर एक और छोटा काला बैग था। जिसके अंदर नगदी रकम 250000 रुपए मिले। उन्होंने बताया मैं लोकल ट्रेन में रायपुर से भाटापारा आ रहा था।रास्ते में मेरा कपड़े से भरा बैग लेकर कोई अज्ञात व्यक्ति उतर गया है। और अपना यह बैग जिसमें कपड़ा, पैसा है छोड़ गया है। जिस पर इस बैग के मालिक का पता तलाश किया जाए और उन्हें ये बैग लौटा दिया जाए।तफ्दीश में पता चला ये बैग कोरबा निवासी अशोक अग्रवाल का है।
क्या किया अशोक अग्रवाल ने-Honesty Best News
सूचना पर अशोक अग्रवाल चौकी आए जिन्होंने एक काले रंग का बैग पेश किया, जो कि डोगेश्वर साहू का था। बाद मे डोगेश्वर साहू को चौकी बुलाया गया दोनों के द्वारा अपने अपने काले रंग के बैग पहचान लिए गए। जिसमें 250000 रुपए वो बैग अशोक अग्रवाल के द्वारा पहचान कर अपना होना बताया गया।वहीं अशोक अग्रवाल द्वारा पेश किया गया बैग डोगेश्वर साहू के द्वारा पहचान कर अपना होना बताया। डोगेश्वर साहू को उसका बैग लौटाया गया। इसके बाद अशोक अग्रवाल को बैग और नगदी रकम 250000 रुपए वापस किया गया है।अशोक अग्रवाल अपना बैग लेकर शुक्रिया कहकर चले गए।
तो आज के इस कलयुग में इस तरह की ईमानदारी की मिशाल देखकर वाकई हैरानी होती है बहरहाल आप को ऐसा भरा बैग मिले तो आप क्या करेंगे।कमेंट में अपनी राय रखें…