Honda Shine 100 CC : दोपहिया वाहन कंपनियों में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाता है। अब होंडा मोटर्स ने एक बड़ा धमका कर दिया है। दरअसल कंपनी ने अपनी सबसे चर्चित बाइक को इस तरह लॉन्च की ये बाइक अब होंडा बाइक की सबसे सस्ती बाइक भी हो गई। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्प्लेंडर को ये गाड़ी सीधी टक्कर देगी। कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर को चुनौती देने के लिए अपनी 100cc मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। जिसे Honda Shine 100 नाम दिया गया है।
अभी तक 100 cc बाइक सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर बाइक राज कर रही थी। होंडा ने इस बाइक को 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च लिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) रखी है। इसमें बाइक में 97.2 सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 8 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क उपलब्ध कराता है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स दिए हुए है। स्प्लेंडर के अलावा होंडा की नई 100 सीसी बाइक एचएफ डीलक्स, एचएफ 100 और बजाज प्लेटिना 100 को भी जबरदस्त टक्कर देगी।
Honda 100 cc Bike to Compete with Hero Splendor.
Honda Shine 100 with Best in class Mileage.
Price Starts 64,900 Rs.#Honda #Shine #HondaShine100 @BigWingIndia pic.twitter.com/CdQvu4DGZg— Vishal Ahlawat (@vishalahlawat92) March 15, 2023
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो इसकी बुकिंग शुरू हो गई है , जबकि इसका इसका प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू होना है। इस बाइक की डिलवरी इसी साल मई में शुरू हो जाएगी। अब इस बाइक के आ जाने के बाद देखना होगा कि ये ग्राहकों को कितना अपनी और आकर्षित करती है।