Advertisment

Honda Car Discount June 2025: Honda की कार पर भारी डिस्काउंट, Elevate से लेकर Honda City तक देखें शानदार डील्स

Honda Car Discount June 2025: अगर आप जून के महिने में कार खरीदने का सोच रहे हैं तो Honda आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि कंपनी इस महिने  Honda Elevate और City और Honda Amaze पर भारी डिस्काउंट दे रही है। honda-cars-june-2025-discounts-city-elevate-amaze-price-drop-offers-azx

author-image
Ashi sharma
Honda Car Discount June 2025

Honda Car Discount June 2025

Honda Car Discount June 2025: भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार कंपनी में Honda का नाम शामिल है। मिडिल क्लास फैमली के लिए Honda एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Advertisment

अगर आप जून के महिने में कार खरीदने का सोच रहे हैं तो Honda आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि कंपनी इस महिने  Honda Elevate और City और Honda Amaze पर भारी डिस्काउंट दे रही है।

Honda Amaze पर शानदार बेनिफिट्स

[caption id="attachment_847480" align="alignnone" width="768"]Honda Car Discount June 2025 Honda Amaze[/caption]

Honda की पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान Amaze के थर्ड जनरेशन मॉडल पर कंपनी कॉर्पोरेट डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और डीलरशिप से एक्सट्रा ऑफर दे रही है। यह कार खासकर उन लोगों के लिए एक बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है जो एक ट्रस्टिड सेडान लेना चाहते हैं। फिलहाल Honda Amaze की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइज 8.09 लाख है।

Advertisment
Car ModelGenerationOffers AvailableStarting Price (Ex-showroom)
Honda Amaze3rd GenerationCorporate Discount, Loyalty Bonus, Additional Dealer Offers₹8.09 Lakh

यह भी पढ़ें- MG Gloster Discount Offer 2025: MG की इस कार पर मिल रहा 4 लाख रुपये का डिस्काउंट! इस तारीख तक वैलिड है ऑफर, पढ़ें डिटेल

Honda City पर 1.07 लाख का डिस्काउंट

[caption id="attachment_847477" align="alignnone" width="759"]Honda Car Discount June 2025 Honda City[/caption]

कंपनी अपनी प्रीमियम सिडान के पेट्रोल वेरिएंट पर 1.07 लाख का डिस्काउंट दे रही है। वहीं हाइब्रिड वेरिएंट पर 65 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। फिलहाल Honda City पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइज 12.38 लाख है, वहीं इसकी हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 20.85 लाख से शुरू होती है।

Advertisment
VariantEx-Showroom PriceDiscount Offered
Honda City Petrol₹12.38 LakhUp to ₹1.07 Lakh
Honda City Hybrid₹20.85 LakhUp to ₹65,000

Honda Elevate Apex Edition Prize Drop

[caption id="attachment_847488" align="alignnone" width="759"]Honda Car Discount June 2025 Honda Elevate Apex Edition[/caption]

Honda की SUV, Elevate के Apex Edition का प्राइज कम कर दिया गया है। अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.39 लाख से शुरू होती है, जो पहले ₹12.71 लाख थी। यह स्पेशल एडिशन उन कस्टमर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो SUV में स्टाइल और फीचर्स की चाहते हैं।

Advertisment
ModelPrevious Price (Ex-showroom)New Price (Ex-showroom)Price Drop
Honda Elevate Apex Edition₹12.71 Lakh₹12.39 Lakh₹32,000

यह भी पढ़ें- Maruti Car Discount June 2025: Grand Vitara समेत मारुति की कई कारों पर भारी छूट, 30 जून तक मिलेगा ऑफर

honda amaze offers Honda cars discount Honda June 2025 offers Honda City discount Honda Elevate price drop Honda car price cut Honda Apex Edition discount Honda City petrol offer Honda City hybrid offer Honda Elevate Apex price Honda Amaze benefits Honda dealership offers car discounts June 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें