Advertisment

Amaze ADAS: एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आने वाली सबसे सस्ती कार बनी अमेज, नए फीचर्स सुन उड़ जाएंगे होश

Honda Amaze 2024 Launch Update; Price, Specifications And Features Details. होंडा कार्स इंडिया ने होंडा अमेज 2024 को 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया।

author-image
Rahul Sharma
Hoda-Amaze-ADAS

Honda Amaze Price: होंडा कार्स इंडिया ने होंडा अमेज 2024 को 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। कार टॉप वैरिएंट 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।

Advertisment

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ अमेज अब देश की सबसे सस्ती कार बन चुकी है जो होंडा सेंसिंग के साथ आ रही है। भारत में होंडा का हर मॉडल, चाहे वह होंडा सिटी मिड-साइज सेडान हो या एलिवेट मिड-साइज़ SUV या नई अमेज कॉम्पैक्ट सेडान, ADAS पेश करता है।

होंडा अब भारत की एकमात्र कार निर्माता कंपनी है जिसके पास ADAS से लैस पूरा पोर्टफोलियो है। 2024 होंडा अमेज का मुकाबला 2024 मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से है।

बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए हुए बदलाव 

2024 अमेज कॉम्पैक्ट सेडान का थर्ड जनरेशन अवतार है। फर्स्ट जनरेशन के मॉडल ने अप्रैल 2013 में बाजार में प्रवेश किया, जबकि सेकंड जनरेशन मई 2018 में आई।

Advertisment

Hoda-Amaze-ADAS-02

अब तक, कार की लगभग 5.80 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। होंडा की ओर से दावा किया कि भारत में उसकी कुल बिक्री में अमेज का योगदान 40% है। हालांकि, थर्ड जनरेशन की कार में बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं।

क्या होता ADAS सिस्टम?

एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (Advanced Driver Assistance Systems) यह एक टॉप क्लास मेकैनिज्म है। यह बहुत ही खास सेफ्टी फीचर है, जो आपको सुरक्षित रखने में हेल्प करता है। यह सिस्टम आगे चलने वाली गाड़ी से एक समान दूरी मेन्टेन करने के लिए यूज किया जाता है।

lanewatch_camera

ADAS अपने आस-पास की दुनिया को देखने के लिए राडार और कैमरों जैसे वाहन में सेंसर का उपयोग करता है, और फिर या तो ड्राइवर को जानकारी प्रदान करता है या जो वह मानता है उसके आधार पर ऑटोमैटिक एक्शन लेता है। जानकारी प्रदान करने वाली ADAS सुविधाओं में आमतौर पर "चेतावनी" शामिल होती है।

Advertisment

इसकी मदद से रीयल-टाइम मल्टीमीडिया, विज़न कोप्रोसेसिंग और सेंसर फ़्यूज़न सबसिस्टम का समर्थन करने के लिए कई विजन बेस्ट एल्गोरिदम को गाड़ी में लागू करने में मदद मिलती है। इस फीचर्स के चलते सड़के पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

1.2-लीटर 4-सिलेंडर का दमदार इंजन

कार में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर SOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन है, जो 90PS की अधिकतम शक्ति और 110Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है।

1.2_litres_i-vtec_petrol_engine_e20_compliant

ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड MT और CVT ऑटोमैटिक शामिल हैं। 2024 होंडा अमेज का माइलेज CVT विकल्प के लिए 19.46kmpl और MT विकल्प के लिए 18.65kmpl होने का दावा किया गया है। कार तीन वेरिएंट - V, VX और ZX में उपलब्ध है।

Advertisment

वेरिएंट के हिसाब से नई होंडा अमेज की एक्स-शोरूम कीमतें 

कारवेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइज
नई अमेज 2024V MT8 लाख रुपये
नई अमेज 2024V CVT9.20 लाख रुपये
नई अमेज 2024VX MT9.10 लाख रुपये
नई अमेज 2024VX CVT10 लाख रुपये
नई अमेज 2024ZX MT (with ADAS)9.70 लाख रुपये
नई अमेज 2024ZX CVT10.90 लाख रुपये

कार के बारे में सबकुछ

1.नई अमेज लंबाई में 3,995 मिमी, चौड़ाई में 1,733 मिमी, ऊंचाई में 1,500 मिमी है।

2.कार में 2,470 मिमी लंबा व्हीलबेस है। ग्राउंड क्लीयरेंस 172 मिमी है। 

3.कार में 416 लीटर के साथ सेगमेंट में सबसे बड़ा बूट है। 

एक्सटीरियर में किये गए ये बदलाव

होंडा ने अमेज 2024 के एक्सटीरियर में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिसमें नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप हैं, जिनमें एकीकृत एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर्स हैं। आगे की तरफ एलईडी फॉग लैंप भी हैं। बोल्ड ग्रिल एलिवेट से प्रेरित लगती है।

Hoda-Amaze-ADAS-01

पीछे की तरफ सिटी जैसी विंग-शेप्ड एलईडी टेललैंप हैं। कार मशीन-फिनिश्ड डुअल-टोन 15-इंच एलॉय व्हील्स पर चलती है। 2024 अमेज का केबिन डुअल-टोन बेज और ब्लैक थीम के साथ एक प्रीमियम स्पेस है।

इंटीरियर्स में भी बहुत कुछ

कार में सभी पैसेंजर्स के लिए सेगमेंट-फर्स्ट हेडरेस्ट हैं। साथ ही, होंडा ने दावा किया कि कार में दूसरी पंक्ति में ज़्यादा शोल्डर रूम, हिप रूम, नी रूम और लेग रूम है। हालांकि इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ नहीं है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1864967174093226146

फीचर्स की बात करें तो नई होंडा अमेज में 8 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7 इंच का टीएफटी वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, पीएम 2.5 केबिन एयर प्यूरीफायर, छह स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑडियो, वॉयस और एडीएएस के लिए कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील है।

Honda Amaze Price Honda Amaze Features Honda Amaze Colors Honda Amaze ADAS Price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें