Advertisment

Honda Amaze 2025 Launch: होंडा ने भारत में लॉन्च की अपनी नई अमेज कार, जानें इसकी कीमत, वैरिएंट और फिचर्स

New Honda Amaze 2025 Launch Update होंडा कार्स ने आज 4 दिसंबर को भारतीय मार्केट में अपनी नई और अपडेटेड होंडा अमेज़ लॉन्च कर दी है।

author-image
Shashank Kumar
honda amaze 2025

Honda Amaze 2025 Launch: होंडा कार्स ने आज 4 दिसंबर को भारतीय मार्केट में अपनी नई और अपडेटेड होंडा अमेज़ लॉन्च कर दी है। तीसरे जेनरेशन वाली नई अमेज में एक स्पेशल आउटर डिजाइन, नया इंटीरियर और अतिरिक्त सुविधाएं शामिल हैं। कंपनी ने इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरूकर 10.89 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक रखी है। इस हिसाब से नई होंडा अमेज देश की सबसे किफायती ADAS से लैस कार है। यह कीमतें प्रारंभिक हैं और आज से 45 दिनों के लिए वैध होंगी।

Advertisment

न्यू अमेज की डिजाइन बेहद शानदार

honda amaze 2025

डिज़ाइन के की बात करें तो इस नई अमेज़ (Honda Amaze 2025) में एक बड़ी और सीधी ग्रिल है। ट्विन पॉड प्रोजेक्टर हेडलाइट्स भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें नीचे की ओर, प्रोजेक्टर फॉग लैंप के साथ एक सिम्पल और नीट बम्पर डिज़ाइन है। साइड से, यह पुरानी अमेज के जैसी ही दिखती है। इसमें 185-सेक्शन टायरों में नए डिजाइन वाले 15-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील मिलते हैं। 

honda amaze 2025

कार के टेल लैंप, बूट लिड डिज़ाइन और रियर बंपर सिटी से काफी मिलते-जुलते हैं। जो एक समान पारिवारिक लुक बनाए रखते हैं। अन्य बाहरी हाइलाइट्स में एलईडी हेडलाइट्स, जेड-आकार की एलईडी टेललाइट्स, एक शार्क फिन एंटीना और ग्रिल के ऊपर एक क्रोम पट्टी शामिल होगी जो बोनट पर चलती है। नई अमेज़ को थाईलैंड में होंडा आर एंड डी एशिया पैसिफिक सेंटर में डिज़ाइन किया गया है और कुल मिलाकर, नई अमेज़ को एलिवेट और होंडा सिटी का नया वर्जन कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Mohan Cabinet: मोहन कैबिनेट के अहम फैसले, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय दे रहे फैसलों की जानकारी

Advertisment

इंटिरियर डिजाइन एलिवेट जैसी

honda amaze 2025

अंदर जाने पर, पूरा इंटिरियर लेआउट एलिवेट के जैसा दिखता है। सेडान में डिजिटल क्लस्टर के साथ 10.25 इंच का फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके (Honda Amaze 2025) दूसरे फीचर्स में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6-स्पीकरस साउंड सिस्टम, रियर एसी वेंट, 460 लीटर बूट स्पेस, वायरलेस चार्जर, एसी नियंत्रण के साथ रिमोट स्टार्ट, 5 साल की मुफ्त सदस्यता के साथ होंडा कनेक्ट कनेक्टेड कार तकनीक, ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और सेंसर-आधारित एडीएएस सिस्टम भी शामिल हैं।

इंजन भी दमदार

honda amaze 2025

नई अमेज़ में सेम इंजन, 90hp, 110 एनएम, 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन रहेगा। सीवीटी ऑटो ने 19.46 किमी प्रति लीटर की फ्य़ूल एफिसिएंसी का दावा किया है और 5-स्पीड एमटी ने 18.65 किमी प्रति लीटर कीफ्य़ूल एफिसिएंसी का दावा किया है। कंपनी इसमें 3 साल/असीमित किमी की वारंटी दे रही है। इंटरेस्टेड कस्टमर्स इसे अनलिमिटेड किलोमीटर के साथ 7 साल तक बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: MP NEWS : जो वादे‌ किए वो निभाना पड़ेंगे.. सड़कों पर उतरे किसान तो उपराष्ट्रपति ने सबके सामने पूछे ये सवाल!

Advertisment
honda cars honda india Honda Amaze 2025 Honda Amaze Launch Honda Amaze Price New Honda Amaze
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें