Homemade Hair Mask: सर्दियों में आपकी त्वचा के साथ बालों को भी पोषण और नमी की जरुरत होती है। ख़ास बालों को अधिक देखभाल की जरुरत होती है। अगर आप बाहर सैलून से अपने बालों का ट्रीटमेंट नहीं करना चाहतें हैं।
तो आप घर पर आसानी से तैयार हो जाने वाले हेयर मास्क का उपयोग अपने बालों की देख-भाल के लिए इस्तेमाल कर सकतें हैं।
ओलिव ऑयल और शहद
सर्दियों में अकसर ठंड के कारण हमारे बाल बेजान और रूखें हो जातें हैं। और ऑयल को हमेशा से ही बालों के लिए सबसे फायदेमंद मन जाता है। आप ओलिव ऑयल और शहद को मिलकर एकबाडिया फेस मास्क बना सकतें हैं।
इसके लिए आपको बस 3 टेबलस्पून ओलिव ऑयल में 2 टेबलस्पून शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। जिसके बाद इस पेस्ट को बालों में लगाएं और एक घंटे तक रखें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।
बनाना और दही मास्क
सर्दियों के मौसम में बालों को नरमी देना जरुरी है। और बनाना और दही प्रकृतिक रूप से बालों को नरम और चमक देने का काम करते हैं। आप आसानी से घर पर बनाना और दही के हेयर मास्क का युप्योग कर सकतें हैं।
इसके लिए आपको बनाना को मैश करके उसमें दही को मिलाना है। इसे बालों पर लगाएं और 45 मिनट तक रखें।जिसके बाद बालों को गुनगुने पानी से धोलें।
अंडा
अंडे को प्रोटीन का एक बेहतरीन सोर्स माना जाता है। सर्दियों में आपके बालों को नमी के साथ-साथ प्रोटीन की जरूरत होती है। इसके लिए अकसर लोग बालों के लिए केराटिन ट्रीटमेंट लेते है।
ऐसे में आप बालों को प्रोटीन देना जरुरी हैं। इसके लिए आप 1-2 अंडे लेना है । अंडे को अच्छी तरह से फेंट लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
दही और एलोवेरा
दही के साथ ही एलोवेरा भी सेहत, त्वचा और बालों के लिए काफी लाभकारी होता है। सर्दियों में अगर आपके बाल रूखे, बेजान और फ्रिजी हो जाते हैं, तो आप एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं।
एलोवेरा आपके बालों को मॉइश्चराइज करता है। जो बालों को नमी प्रदान कर सकते हैं।इसके लिए आप एक फ्रेश एलोवेरा पल्प और दही लेना है। अब इसे मिलाकर अपने पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं। 20-25 मिनट बाद बालों को ताजे पानी से धो लें।
ये भी पढ़ें:
Rishabh Pant: ऋषभ पंत के ठीक होने पर सौरव गांगुली ने दी बड़ी अपडेट, जानें पूरी खबर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, कई श्रद्धालु हुए बेहोश
Agniveer Update: अग्निवीरों के लिए बड़ी खबर, नियमों में किए गए कई अहम बदलाव
Dhanteras 2023: इस कुबेर मंदिर में लगाएं अर्जी, कभी नहीं होगी धन की कमी!
MP Elections 2023: PCC चीफ कमलनाथ की बड़ी घोषणा, आशा कार्यकर्ताओं को करेंगे नियमित
DIY Hair Mask, Homemade Hair Care, Diwali Hair Care, Healthy Hair, Nourish Your Hair, DIY Beauty, Natural Hair Mask, Glowing Hair, Homemade Hair Mask, Gharelu Nuskhen