Homemade Body Lotion: सर्दियों में सबसे बड़ी दुविधा होती है की ड्राई स्किन के लिए कौनसा बोडीलॉशन इस्तेमाल करें। वैसे तो आपको बाजार में ड्राई और ऑयली स्किन के लिए कई तरह के बॉडी लोशन मिल जाएंगे।
लेकिन कई लोगों को केमिकल्स वाले बॉडी लोशन त्वचा को सूट नहीं होते हैं। इस समय पर आप घर पर नेचुरल चीज़ों से बढ़िया बॉडी लोशन तैयार कर सकतें हैं।
आलमंड आयल लोशन
सामग्री
कप बादाम का तेल
नारियल का तेल
चम्मच विटामिन ई ऑयल
चम्मच एसेंशियल ऑयल
विधि
इस लोशन को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बॉयलर में नेचुरल वैक्स , आलमंड आयल,नारियल तेल और एसेंशियल आयल को मिलाना है। इस मिश्रण को तब तक मिलाएं जब तक वैक्स और सारी सामग्री अच्छे से मिल न जाएं।
इस लोशन के बनने के बाद इसे ठंडा करें और इस्तेमाल करें। यह लोशन आपकी त्वचा को मुलायम बनाएगा। साथ ही आप इस लोशन को फटी हुई एड़ियों को भी आराम देता है।
नारियल तेल और नींबू बॉडी लोशन
सामग्री
कप नारियल तेल 1 कप
नींबू का रस
विटामिन-ई कैप्सूल
विधि
इस बॉडी लोशन बनाने के लिए सबसे पहले नारियल तेल को अच्छे से पिघलाएं। जब नारियल तेल अच्छे से पिछल जाएं। अब इस मिश्रण में विटामिन ई कैप्सूल और नींबू के रस को मिलाएं।
सभी सामग्री को अच्छे से मिलाने के बाद इसे सेट करने के लिए बर्तन में डाल दें। इस लोशन का कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये लोशन आपकी ड्राई स्किन की समस्या को आसानी से दूर कर देगा।
एलोवेरा और कोकोनट ऑयल
सामग्री
एलोवेरा जेल
कोकोनट ऑयल
विटामिन-ई कैप्सूल
ग्लिसरीन
विधि
सबसे पहले एक बाउल में 8 से 10 चम्मच एलोवेरा जेल लें। अब इसमें 5 चम्मच कोकोनट ऑयल मिक्स करें। अब मिश्रण में विटामिन-ई के 5 से 6 कैप्सूल और 4 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं।
साथ ही इसमें 6 चम्मच गुलाब जल और कोई भी अपना फेवरेट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालकर एक क्रिमी मिक्सचर तैयार कर लेना है। अब आप इसे स्टोर करके मुलायम त्वचा के लिए इस्तेमाल कर सकतें हैं।
ये भी पढ़ें:
IndvsNZ Semifinal: विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें खेल की अपडेट
How to Download Voter ID: अभी तक नहीं आई मतदाता पर्ची, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड
MP News: मोद सागर नहर की बदहाली से किसान परेशान, बोवनी के लिए पानी नहीं, सूखे पड़े खेत
DIY Body Lotion, Homemade Skincare, Natural Beauty, Glowing Skin, Self Care Sunday