/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/8YVaY9LJ-nkjoj-50.webp)
Monsoon Home Tips: मानसून का मौसम अपने साथ हरियाली और ठंडी हवाओं का तोहफ़ा लाता है, लेकिन इसके साथ-साथ कई परेशानियाँ भी खड़ी करता है। इनमें से सबसे आम समस्या है घरों में आने वाली सीलन और बदबू। लगातार बरसात होने से धूप की कमी रहती है, दीवारें गीली हो जाती हैं और घर की हवा में नमी भर जाती है। यह नमी न केवल घर का माहौल बिगाड़ती है, बल्कि स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालती है।
पुराने समय से लोग ऐसे घरेलू उपाय अपनाते आए हैं जो न सिर्फ़ सीलन और बदबू को दूर करते हैं बल्कि घर के वातावरण को भी शुद्ध और ताज़गी से भर देते हैं।
घर की सीलन और बदबू दूर करने के 6 आसान देसी नुस्खे
1. सरसों के तेल का दीया
[caption id="attachment_889295" align="alignnone" width="1038"]
सरसों के तेल का दीया[/caption]
- बरसात के दिनों में कमरे में सरसों के तेल का एक छोटा-सा दीया जलाना बेहद लाभकारी होता है।
- यह नमी को सोख लेता है और हवा में फैली बदबू को खत्म करता है।
- साथ ही इसका धुआं घर के वातावरण को शुद्ध और ताज़ा बना देता है।
2. कपूर और लौंग का मिश्रण
[caption id="attachment_889297" align="alignnone" width="1041"]
कपूर और लौंग का मिश्रण[/caption]
- कपूर (Camphor) अपने आप में नमी को सोखने की क्षमता रखता है।
- लौंग (Cloves) की तेज खुशबू सीलन की गंध को खत्म करती है।
- आप एक डिब्बी में कपूर और लौंग रखकर कमरे के किसी कोने में रख दें।
- यह मिश्रण धीरे-धीरे काम करेगा और कमरे में ताज़गी फैलाएगा।
ये भी पढ़ें : Gold Rate Today 4 September 2025: सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी स्थिर, जानें आज के ताजा रेट
3. नींबू के सूखे छिलके
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/smi96r3g_-lemon-peel-benefits-and-uses_625x300_15_September_22-300x185.webp)
- नींबू का खट्टापन और उसकी खुशबू हमेशा ताज़गी का एहसास कराती है।
- नींबू के सूखे छिलके कमरे में रखने से वातावरण फ्रेश रहता है।
- गाँवों में लोग इन्हें जलाकर भी इस्तेमाल करते हैं। इसका धुआं तेज़ महक छोड़ता है और बदबू तुरंत गायब हो जाती है।
4. कोयला (Charcoal) का इस्तेमाल
[caption id="attachment_889299" align="alignnone" width="1037"]
कोयला (Charcoal) का इस्तेमाल[/caption]
- कोयला प्राकृतिक रूप से नमी को खींचने का काम करता है।
- इसे मिट्टी की हांडी, कटोरी या किसी पोटली में भरकर कमरे में रख दें।
- यह धीरे-धीरे कमरे की नमी सोख लेगा और बदबू को भी कम करेगा।
- यह उपाय छोटे-बड़े सभी कमरों में कारगर साबित होता है।
5. नीम की पत्तियां
[caption id="attachment_889300" align="alignnone" width="1039"]
नीम की पत्तियां[/caption]
- नीम की पत्तियां हमेशा से प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल मानी जाती हैं।
- कमरे में इन्हें फैलाकर रखने से नमी संतुलित रहती है।
- इनसे आती हल्की महक सीलन की बदबू को दबा देती है और वातावरण शुद्ध बनाती है।
6. तुलसी का पौधा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/tulsi-plant-growth-07-11-2024-1731034514-300x169.webp)
- तुलसी को घर में शुभ और स्वास्थ्यवर्धक पौधा माना जाता है।
- यह पौधा हवा को शुद्ध करता है और सीलन से बनी गंध को खत्म करता है।
- बरसात के दिनों में कमरे या बालकनी में तुलसी का पौधा रखने से घर ताज़गी से भर जाता है।
बरसात का मौसम भले ही सीलन और बदबू लेकर आता हो, लेकिन ये आसान और सस्ते देसी नुस्खे आपकी इस समस्या को तुरंत हल कर सकते हैं। सरसों का दीया, कपूर-लौंग, नींबू के छिलके, कोयला, नीम और तुलसी जैसे घरेलू उपाय न सिर्फ़ घर को महकाते हैं, बल्कि वातावरण को भी प्राकृतिक रूप से शुद्ध करते हैं।
ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: धनु को मिलेगा बड़ों का आशीर्वाद, मकर को अपनाना होगा परिवर्तन, कुंभ-मीन दैनिक राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें