Waterproof Roof Solution: बारिश का मौसम जहां गर्मी से राहत लाता है, वहीं घरों में कई समस्याएं भी खड़ी कर देता है। खासतौर पर पुराने या खराब कंस्ट्रक्शन वाले घरों की छतों से पानी टपकने की समस्या आम हो गई है। अगर आप भी बाल्टी लगाकर पानी इकट्ठा करने को मजबूर हैं, तो आप ये 5 देसी और कारगर उपायों को अपनाएं और देखें कैसे पानी टपकना बंद होगा।
ये बभी पढ़ें : Clothes Drying Tips: बारिश में नहीं सूख रहे गीले कपड़े? अपनाएं ये आसान ट्रिक्स, नहीं पड़ेगी धूप की जरूरत
1. थर्मोकोल और पेट्रोल से बनाएं वाटरप्रूफ पेस्ट
अगर छत या दीवारों में दरारें हैं तो एक देसी नुस्खा बेहद कारगर हो सकता है। इसके लिए आप थर्मोकोल को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर पेट्रोल में मिलाएं। कुछ ही समय में ये घुलकर पेस्ट जैसा बन जाएगा। इसे दरारों में भर दें और 3-4 घंटे सूखने दें। यह मिश्रण मजबूत होता है और पानी के रिसाव को रोकता है।
2. वॉटरप्रूफ कोटिंग करवाएं
बारिश के मौसम से पहले दीवारों की बाहरी परतों पर वॉटरप्रूफ पेंट जरूर करवाएं। हर 4-5 साल में वॉटरप्रूफ कोटिंग करवाना जरूरी है, ताकि नमी अंदर तक न पहुंच सके और दीवारें खराब न हों।
3. क्रैक-फिल पुट्टी से दरारें करें बंद
घर की दीवारों और छत में अक्सर दरवाजों और खिड़कियों के पास दरारें आ जाती हैं। ऐसे में क्रैक-फिल पुट्टी लगाएं और गीले प्लास्टर को हटाकर दोबारा प्लास्टर करें। फिर वाटरप्रूफ पेंट करवाएं जिससे लीकेज रुक सके।
4. लीकेज की वजह पहचानें और सुखाएं
अगर छत या बाथरूम से बहुत अधिक पानी टपक रहा है, तो सबसे पहले लीकेज की जगह और कारण को पहचानें। डैमेज एरिया को सुखाएं, फिर वहां रिपेयरिंग करें। गीली जगह पर सीधे सीमेंट भरना कारगर नहीं होगा।
5. सीमेंट और पेंट का करें सही इस्तेमाल
छोटी दरारों को सीमेंट से भरें और सुखने के बाद उस पर पेंट करें। घर बनवाते समय वाटरप्रूफ सीमेंट और टाइल्स का इस्तेमाल जरूर करें ताकि दीवारें और छत नमी से खराब न हों।
ये भी पढ़ें : Fix Jammed Door: बारिश में घर की खिड़की-दरवाजे हो गए हैं टाइट, अपनाएं ये ट्रिक्स, नहीं लगेगी फिर जंग