Advertisment

Current Safety Tips: बारिश के मौसम में घरों में आने लगता है करंट, क्‍या है इसका कारण, इन टिप्‍स से रखें परिवार को सेफ

Electric Current Safety Tips: इस समय भारत में बारिश का मौसम चल रहा हैं। देश में चारों ओर बारिश का दौर जारी है।

author-image
Aman jain
Current Safety Tips: बारिश के मौसम में घरों में आने लगता है करंट, क्‍या है इसका कारण, इन टिप्‍स से रखें परिवार को सेफ

Electric Current Safety Tips: इस समय भारत में बारिश का मौसम चल रहा हैं। देश में चारों ओर बारिश का दौर जारी है।

Advertisment

बारिश के मौसम में अक्‍सर आपने ऐसा देखा होगा कि हमारे घरों और ऑफिसों में करंट या अर्थिंग आने लगती है। जिससे हमें कई बार करंट भी लग जाता है।

इसी के साथ-साथ घर में रखे इलेक्ट्रिक सामनों में अर्थिंग आने लगती है। बरसात के मौसम में घर में करंट फैलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में कब कोई बड़ा हादसा हो जाए नहीं पता।

आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताएंगे जिन्हें ध्यान में रखकर आप इस खतरे को टाल सकते हैं।

Advertisment

publive-image

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का करें सावधानी से यूज

बरसात के मौसम में और पानी में करंट तेजी से फैलता है, ऐसे में जब भी पानी से जुड़े बिजली के उपकरणों का आप यूज करें तो बहुत सावधानी रखें। नंगे पैर किसी भी बिजली के उपकरण को छूने से बचें।

हमेशा अपने पैर में चप्‍पल या जूते पहने रहें। डिवाइस को यूज (Electric Current in Rain) करने के बाद उनका प्लग निकालकर रख दें। इन्हें खरीदते समय हमेशा आईएसआई मार्क चेक करना ना भूलें।

ये मार्क डिवाइस की क्‍वालिटी को बताता है। खराब क्वालिटी के उपकरणों का इस्तेमाल करना आपको भारी पड़ सकता है।

Advertisment

publive-image

प्लग का संभल कर करें यूज

आपको हमेशा सॉकेट में प्लग लगाते समय ज्‍यादा सावधानी रखनी चाहिए। तीन पिन वाले यानी थ्री प्लग का यूज करते समय इस बात का ध्यान रखें कि प्लग के तार आपस में जुड़े हो और पिनें खराब ना हों।

कभी भी माचिस की तीलियों से तार को सॉकेट में ना लगाएं। कभी भी नॉर्मल टेप की मदद से तारों को न जोड़ें। बिजली वाली टेप का ही हमेशा यूज करें।

इसके साथ ही सॉकेट में प्लग को लगाते समय ध्यान रखें कि प्लग का कोई भी पिन आपके हाथों को छू ना रहा हो। अगर ऐसा होता है तो आपको करंट लग सकता है।

Advertisment

घर की अर्थिंग को रखें हमेशा सही

बारिश के मौसम में घरों और ऑफिस में करंट फैलने की सबसे बड़ी वजह अर्थिंग का ना होना या कमजोर अर्थिंग होना बताया जाता है।

अर्थिंग के कमजोर होने की वजह से बिजली से जुड़े हादसे कई बार इतने बड़े हो जाते हैं कि किसी की जान भी इसमें चली जाती है।

इसलिए आपको हमेशा अर्थिंग को सही रखना चाहिए। घर की अर्थिंग को मजबूत बनाने के लिए या तो किसी स्थानीय स्रोत से अर्थिंग प्राप्त करें या फिर घर में ही एक बड़ा गड्ढा बनाकर अर्थिंग की व्यवस्था करें।

इससे आपके घर में करंट और अर्थिंग आने की शिकायत नहीं आएगी।

इन बातों का भी रखें विशेष ध्यान

आपको हमेशा किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को इस्तेमाल करने से पहले पैरों में चप्पल या जूते पहन लेना चाहिए और आपके द्वारा पहनी जा रही चप्पल रबर की होनी चाहिये।

पानी या पानी के नल के पास किसी भी इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस को रखने से बचना चाहिए। कोशिश करें कि कूलर और बिजली के किसी भी डिवाइस का स्टैंड प्लास्टिक या लकड़ी से बना हुआ हो।

मैटेलिक स्टैंड का इस्तेमाल करने से बचें। क्‍योंकि इसमें करंट अधिक तेजी से फैलता है। फ्रिज और अन्‍य डिवाइस के हैंडलों पर कपड़े का कवर लगाकर रखना चाहिए।

हर 6 महीने में घर के अर्थिंग की जांच अवश्य करें इससे ये सही रहेगा। यदि इसमें कोई भी कमी दिखे तो एक छोटे से टेस्‍टर का यूज कर करंट के लीक होने का पता लगाते रहें। अगर इसमें करंट दिखे तो इलेक्ट्रिशियन से चैक कराएं।

यह भी पढ़ें- Car Windscreen Tips: बारिश में विंडस्क्रीन पर भाप जम जाने से होती है परेशानी तो कार चलाते समय अपनाएं ये शानदार टिप्स

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें