Chipkali Bhagane ka Upay: हर घर में छिपकलियां होती हैं। छिपकली जहरीली होती हैं, ऐसे में खतरा बना रहता है कि हमारे ऊपर ना गिर जाये या खाने को दूषित ना कर दें।
मारने की दवाई
छिपकली को मारने के लिए आजकल मार्केट में दवाई भी आ गई है लेकिन इससे ये आपके घर में ही मर कर गिरेंगी। फिर बदबू आएगी।
भगाने का आसान तरीका यहां जानें
छिपकलियों को घर से परमानेंट भगाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकते हैं। चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं।
प्याज
प्याज की महक से छिपकलियां जल्दी भाग जाती है। घर के कोने में प्याज छिलकर रख दें, इसकी महक से छिपकलियां भाग जाएंगी।
अंडे के छिलके
अंडे के छिलकी के महक से भी छिपकलियां दूर भागती हैं। जहां सबसे ज्यादा छिपकलियां हो वहां अंडे के छिलके रख दें।
काली मिर्च का स्प्रे बनाकर छिड़कें। काली मिर्च को पीस लें और स्प्रे बॉटल में भर लें। फिर छिपकली वाली जगहों पर इसे छिड़कें।
लहसुन को पीसकर भी स्प्रे बनाकर छिपकलियों को भगाया जा सकता है। लहसुन की महक से भी छिपकली भाग जाती है।
लौंग की महक भी छिपकलियों से बर्दाश्त नहीं होती। ऐसे में लौंग पाउडर घर के कोने पर छिड़क दें या फिर लिक्विड स्प्रे बनाकर छिड़कें।
छिपकली को भगाने के लिए होममेड स्प्रे भी बना सकते हैं। प्याज-लहसुन का रस, लौंग पाउडर, डिटॉल मिक्स करके स्प्रे बनाएं। इसे छिपकली वाली जगह पर छिड़कें।
नेप्थलीन बॉल्स से भी घर से छिपकलियों को भगाया जा सकता है। इन बॉल्स को घर की ऊंची जगहों पर रखें, जहां से महक आये।
Independence Day: प्रधानमंत्री की तस्वीर और नारों के प्रिंट वाली पतंगों से गुलज़ार रहेगा आसमान
Beautiful Schools In Bhopal: भोपाल में 8 सबसे खूबसूरत स्कूल, देखें तस्वीरें