Advertisment

Home Remedies: छाती में जमा कफ निकालें इन 5 घरेलू उपचार से, नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत

Home Remedies: जब मौसम में परिवर्तन होता है, तो इस दौरान हमारे शरीर को मौसम में परिवर्तन के अनुसार ढलने में थोड़ा समय लगता है

author-image
Bansal news
Home Remedies: छाती में जमा कफ निकालें इन 5 घरेलू उपचार से, नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत

Home Remedies: जब मौसम में परिवर्तन होता है, तो इस दौरान हमारे शरीर को मौसम में परिवर्तन के अनुसार ढलने में थोड़ा समय लगता है। यही कारण है कि मौसम बदलने पर लोग सर्दी-जुकाम, बुखार, मौसमी एलर्जी और अन्य मौसमी संक्रमणों की चपेट में बहुत जल्दी आ जाते हैं। इनमें सबसे आम है सर्दी-खांसी की समस्या, जिसका लोग सबसे ज्यादा सामना करते हैं। सर्दी-खांसी होने पर लोगों को सीने में कफ जमने की समस्या हो जाती है, जिससे लोगों को काफी असहजता और परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर लंबे समय तक सीने में कफ की समस्या बनी रहती है, तो इससे सेहत को गंभीर नुकसान हो सकते हैं।

Advertisment

ऐसे कई घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से आप सीने में जमा कफ को बाहर निकाल सकते हैं। इस लेख में हम आपको छाती में जमा कफ या बलगम को बाहर निकालने के लिए 5 घरेलू उपाय  बता रहे हैं।

गर्म पानी और पुदीने का तेल

अगर आप गर्म पानी में पुदीने के तेल की 2-3 बूंद डालकर इससे भाप लेते हैं, तो इससे सीने में जमा कफ को निकालने में बहुत मदद मिल सकती है। आप दिन में 2-3 बार भाप ले सकते हैं, इससे बहुत आराम मिलेगा।

गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करें

गरारे करने से गले की खराश, सूजन और कफ की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है। यह बलगम को ढीला करने में भी मदद करता है, जिससे कफ को बाहर निकालने में आसानी होती है।

Advertisment

नींबू के रस में शहद मिलाकर पिएं

नींबू के रस और शहद का मिश्रण सीने के कफ को निकालने में बहुत प्रभावी है। इससे कॉम्बिनेशन को पीने से सिर्फ कफ में ही आराम नहीं मिलता है, बल्कि छाती की सूजन को कम करने में भी मदद मिलती है। इससे गले को भी आराम मिलता है।

तुलसी और अदरक की चाय पिएं

तुलसी और अदरक दोनों ही एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होती हैं। यह सर्दी-खांसी, जुकाम आदि में तुलसी और अदरक की चाय पीने से बहुत आराम मिलता है। आप चाहें तो दोनों का काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं। इससे कफ आसानी से बाहर निकलता है।

काली मिर्च और शहद मिलाकर खाएं

सीने में कफ जमा होने की समस्या में काली मिर्च का सेवन बहुत लाभकारी है। अगर आप शहद में काली मिर्च मिलाकर इस मिश्रण का सेवन करते हैं, तो यह सर्दी-जुकाम, गले की खराश, सूजन और कफ से छुटकारा दिलाने में बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। आप दिन में 2-3 बार 1-2 चम्मच शहद में चुटकी भर काली मिर्च मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें

Viral Video: आदमी ने लकड़बग्घा को लगाया गले, उसके मुंह में डाला हाथ, वीडियो देखकर हैरान लोग

Beauty Tips for Glowing Skin: सोने से पहले करें ये 5 काम, हमेशा ग्लो करेगी स्किन

CG Congress Manifesto: कांग्रेस कल जारी करेगी घोषणा पत्र, महिला, युवा समेत इन वर्गों पर फोकस

Advertisment

Ali Merchant Third Marriage: ‘घर एक सपना’ के एक्टर अली ने किया तीसरी बार निकाह, तस्वीरें की शेयर

Diwali 2023: धनतेरस से दिवाली तक, कहां जलाए जाते हैं 13 दीये, कौन से हैं वे स्थान, जानें

Home Remedies, छाती, जमा कफ, 5 घरेलू उपचार, दवा की जरूरत, गर्म पानी, पुदीने का तेल, गरारे करें, शहद, तुलसी और अदरक, काली मिर्च

home remedies शहद 5 घरेलू उपचार काली मिर्च गरारे करें गर्म पानी छाती जमा कफ तुलसी और अदरक दवा की जरूरत पुदीने का तेल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें