Advertisment

Insects Removal: घर से चुटकियों में भगाएं मक्खी, मच्छर और कीड़े, अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे, मिनटों में मिलेगा छुटकारा

Insects Home Remedies: घर में बढ़ते मक्खी, मच्छर, कॉकरोच, चींटियां और कीड़े-मकौड़ों से परेशान हैं? जानिए 10 आसान और असरदार घरेलू नुस्खे जो इनसे तुरंत छुटकारा दिलाएंगे।

author-image
anjali pandey
Insects Removal: घर से चुटकियों में भगाएं मक्खी, मच्छर और कीड़े, अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे, मिनटों में मिलेगा छुटकारा

Insects Home Remedies: बारिश के मौसम में कई तरह की समस्या सामने आती है, जिसमें से सबसे आम है कीड़े-मकौड़े। अगर आपके घर में भी जगह-जगह मक्खी, मच्छर या फिर दूसरे कीड़े-मकौड़े नजर आते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ये कीड़े न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं, बल्कि खाने-पीने की चीजों को भी खराब करते हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ा देते हैं। ऐसे में इन्हें भगाने के लिए बाजार की केमिकल वाली दवाइयों की बजाय आप घर के ही आसान और देसी नुस्खे आजमा सकते हैं। ये नुस्खे असरदार होने के साथ-साथ सुरक्षित भी हैं।

Advertisment

आइए जानते हैं घरेलू उपायों के बारे में  जिससे आप अपने घर को कीड़े-मकौड़ों से छुटकारा दिला सकते हैं

1. फलों से उड़ने वाले कीड़े भगाएं

[caption id="attachment_884618" align="alignnone" width="1033"]publive-image फलों से उड़ने वाले कीड़े भगाएं[/caption]

फलों के ऊपर मंडराने वाले कीड़े भगाने के लिए सिरके और पानी का मिश्रण बनाएं। इस सोल्यूशन को टिशू की मदद से फलों की टोकरी के किनारों पर लगाएं या कीड़ों पर स्प्रे करें। इससे फल साफ-सुरक्षित रहेंगे।

Advertisment

2. मकड़ी के जाले हटाएं

[caption id="attachment_884620" align="alignnone" width="1033"]publive-image मकड़ी के जाले हटाएं[/caption]

मकड़ी और उसके जालों से छुटकारा पाने के लिए पानी में नमक मिलाकर जालों पर छिड़कें। इससे मकड़ी भाग जाएगी और जाले कम बनेंगे।

3. लाल चींटी भगाने का उपाय

[caption id="attachment_884621" align="alignnone" width="1024"]publive-image लाल चींटी भगाने का उपाय[/caption]

Advertisment

लाल चींटियों को भगाने के लिए हल्दी पाउडर बहुत असरदार है। जहां चींटियां ज्यादा दिखें, वहां हल्दी छिड़क दें।

4. कॉकरोच से छुटकारा

[caption id="attachment_884622" align="alignnone" width="1028"]publive-image कॉकरोच से छुटकारा[/caption]

पानी में तेजपत्ता, दालचीनी और बोरिक एसिड मिलाकर इसका घोल तैयार करें। इसे कॉकरोच के ठिकानों पर डालने से वे भाग जाएंगे।

Advertisment

5. मक्खी भगाने का घरेलू उपाय

[caption id="attachment_884624" align="alignnone" width="1058"]publive-image मक्खी भगाने का घरेलू उपाय[/caption]

घर में मक्खियों से परेशान हैं तो कपूर जलाकर रखें। कपूर की खुशबू से मक्खियां घर से दूर रहती हैं।

6. छिपकली भगाने का तरीका

[caption id="attachment_884625" align="alignnone" width="1040"]publive-image छिपकली भगाने का तरीका[/caption]

काली मिर्च का पाउडर पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। जहां छिपकली दिखे, वहां इस मिश्रण का छिड़काव करें। छिपकली दोबारा वहां नहीं आएगी।

7. मच्छर भगाने का घरेलू नुस्खा

publive-image

मच्छरों को भगाने के लिए घर में सूखे नीम के पत्ते जलाएं। इससे घर में मच्छर नहीं आते।

8. किचन के कीड़े भगाएं

publive-image

किचन स्लैब और खाने के पास लौंग रखें। लौंग की गंध से कीड़े-मकौड़े दूर रहते हैं।

9. फ्रिज की बदबू और फंगस दूर करें

[caption id="attachment_884632" align="alignnone" width="1014"]publive-image फ्रिज की बदबू और फंगस दूर करें[/caption]

फ्रिज के अंदर एक कटोरी में बेकिंग सोडा रख दें। इससे फ्रिज की बदबू भी खत्म होगी और फंगस भी नहीं पनपेगा।

10. चूहे भगाने का देसी तरीका

[caption id="attachment_884633" align="alignnone" width="1040"]publive-image चूहे भगाने का देसी तरीका[/caption]

जहां चूहे ज्यादा आते हों, वहां प्याज रख दें। प्याज की गंध से चूहे भाग जाते हैं।

ये सभी नुस्खे आजमाने में आसान हैं और किसी भी केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता, जिससे ये पूरी तरह से सुरक्षित भी हैं।

ये भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2025: बॉलीवुड में गणपति उत्सव, 80 के दशक से शुरू हुआ सफर आज तक है बरकरार

lizard removal tips Insects Home Remedies home remedies for insects get rid of mosquitoes natural remedies for flies cockroach removal tips ant removal home remedies rats control remedies insect control home remedies
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें