Advertisment

Home Remedies For Sore Throat: पॉल्यूशन की वजह से गले में हो रही खराश? ये 3 होम रेमेडीज़ दिलाएंगी राहत

Home Remedies For Sore Throat: पॉल्यूशन का स्तर दिन पर दिन बढ़ रहा है. बड़े शहरों के अलावा अब छोटे शहरों में भी इससे जुड़ी परेशानियां हैं ।

author-image
Bansal news
Home Remedies For Sore Throat: पॉल्यूशन की वजह से गले में हो रही खराश? ये 3 होम रेमेडीज़ दिलाएंगी राहत

Home Remedies For Sore Throat: पॉल्यूशन का स्तर दिन पर दिन बढ़ रहा है. बड़े शहरों के अलावा अब छोटे शहरों में भी इससे जुड़ी परेशानियां सामने आ रही हैं. दिवाली के बाद पॉल्यूशन लेवल और बढ़ेगा इसमें कोई शक नहीं है. ऐसे में बहुत से लोगों को गले में खराश और खांसी की शिकायत हो जाती है.

Advertisment

इन समस्याओं से शुरुआत में ही डील करेंगे तो परेशानी शायद बड़ी न होने पाए. इसे आप प्रिवेंटिव मेज़र के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

हल्की-फुल्की खराश और खांसी में आप ये घरेलू उपाय ट्राय कर सकते हैं.

तुलसी वॉटर

तुलसी की पत्तियों के जितने गुण बताए जाएं उतने कम हैं. इनसे न केवल इम्यूनिटी बढ़ती है बल्कि ये गले के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. बच्चों को भी ये तुलसी वॉटर दे सकते हैं. इसके लिए तुलसी की पत्तियां साफ करके पानी में कुछ 15-20 मिनट उबालें, जब तक उसका सत्व पानी में न आए. फिर इस पानी को खुद भी पिएं और बच्चों को भी दें. गुनगुना पिएंगे तो ज्यादा फायदा होगा.

[caption id="" align="alignnone" width="864"]Tulsi water: 8 health benefits of drinking it every day | HealthShots तुलसी वॉटर[/caption]

अगर संभव हो तो रोज सुबह पानी बनाकर रख लें और फिर पूरे दिन में कई बार इसका सेवन करें.

Advertisment

मसाला चाय

इंडियन फैमिलीज में चाय की जो इंपॉर्टेंस है वो कही देखने को नहीं मिलती. इसमें अगर कुछ इंग्रीडिएंट्स ऐड कर लेंगे तो ये चाय के स्वाद के साथ ही गले में बहुत राहत पहुंचाएगी. जैसे सामान्य चाय बनाते हैं, वैसे ही पत्ती और पानी उबलने के लिए चढ़ाएं. अब इसमें जितने लोगों की चाय हो उसी हिसाब से काली मिर्च, तुलसी की पत्ती, दाल चीना का टुकड़ा, लौंग, अदरक, गुलाब की पत्ती और इलायची को कूटकर डालें. दालचीनी और लौंग कम रखें.

[caption id="" align="alignnone" width="765"]Is Masala tea good for health: What is Masala tea made of | Masala chai  recipe | - Times of India मसाला चाय[/caption]

इन्हें खूब देर पानी के साथ उबलने दें और फिर दूध शक्कर डालकर सामान्य चाय बना लें. अब एंड में हल्का सा सेंधा नमक डाल दें. ये मसाला चाय पीते ही आपकी खराश गायब हो जाएगी. इसमें न केवल स्वाद होता है बल्कि सेहत भी छिपी होती है.

काली मिर्च का जादू

गले की खराश में काली मिर्च अच्छा काम करती है. रात में सोने से पहले एक चम्मच शहद में एक चुटकी पिसी काली मिर्च डालकर चाट लें और बिस्तर में घुस जाएं. इसके बाद न पानी पिएं और न ही ठंड में बाहर निकलें. ये खांसी का रामबाण इलाज माना जाता है और बहुत जल्दी फायदा पहुंचाता है.

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="720"]काली मिर्च के 15 फायदे, उपयोग और नुकसान - All About Black Pepper (Kali  Mirch) in Hindi काली मिर्च का जादू [/caption]

इसके साथ ही बाहर से आएं तो गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारा करें. इससे खराश नहीं होती या है तो जल्दी ठीक होती है. गले में दर्द हो तो पानी में डिस्प्रिन डालकर गरारा करें. इससे बहुत राहत मिलती है. दिन में तीन से चार बार गरारा करें, फायदा होगा.

यह भी पढ़ें 

MP Elections 2023: सीएम शिवराज का कर्मचारियों को तोहफा, कर्मचारियों को अब इतने प्रतिशत तक मिलेगा DA

Advertisment

Terrace Business Idea: बड़े काम की है घर की छत, शुरू करें ये चार बिजनेस, होगी अंधाधुंध कमाई

Chanakya Niti: पैसों के लिए भूल से न करें इन 3 चीजों का त्याग, करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक खुदरा व्यापार से लाभ कमाएंगे, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, जानें अपना राशिफल

PM Modi: हिमाचल प्रदेश पहुंचे मोदी, सुरक्षाबलों के साथ मनाई दिवाली, एक्स पर दी जानकारी  

Home Remedies For Sore Throat, Home Remedies, Sore Throat, पॉल्यूशन, 3 होम रेमेडीज़, तुलसी वॉटर, मसाला चाय, काली मिर्च

home remedies Sore Throat काली मिर्च 3 होम रेमेडीज़ Home Remedies For Sore Throat तुलसी वॉटर पॉल्यूशन मसाला चाय
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें