Home Remedies For Acidity: फेस्टिव सीजन में लोग जमकर मिठाइयां और पकवानों का मजा लेते हैं। ये खाने में तो स्वादिष्ट होते हैं, लेकिन जरूरत से ज्यादा इन्हें खाने पर खट्टी डकार, गैस, कब्ज, पेट दर्द आदि की परेशानी होती है।
अक्सर लोग पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए दवाइयां खाते हैं, लेकिन आप कुछ असरदार घरेलू उपाय अपनाकर भी एसिडिटी से राहत पा सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
काला नमक और अजवाइन का करें सेवन
अजवाइन हमारे पाचन तंत्र को ठीक करता है। ये खाने को भी पचाने में मदद करता है, जिससे गैस की समस्या नहीं होती है। इसके लिए एक गिलास गुनगुने पानी के साथ एक चम्मच अजवाइन और थोड़ा सा काला नमक खाने से गैस से तुरंत राहत पा सकते हैं।
हींग करेगा पेट साफ
हींग हमारे पेट को साफ करने का काम करता है, इसलिए अगर आपको गैस की प्रॉब्लम हो गई है और आप दर्द से परेशान हैं, तो एक चौथाई चम्मच हींग को गर्म पानी के साथ पिएं इससे तुरंत आराम मिलेगा। इससे पेट दर्द की समस्या कम हो सकती है।
कच्चे लहसुन का करें सेवन
अगर आप भी अक्सर गैस की समस्या से परेशान रहते हैं, तो सुबह खाली पेट तीन से चार लहसुन की कलियों को छीलकर कच्चा चबाएं और गुनगुना पानी पिएं। इससे कुछ ही दिनों में आपको आराम महसूस होगा।
बेकिंग सोडा और नींबू का रस पियें
अगर आपको गैस से तुरंत राहत चाहिए तो आप घर बैठे ही ईनो जैसे असरकारी ड्रिंक घर पर ही बना सकते हैं। इसके लिए एक चौथाई चम्मच काले नमक में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें और फिर इसमें नींबू का रस डालकर गुनगुना पानी मिलाएं और झट से पी जाएं आपको इससे तुरंत आराम मिलेगा।
जीरा पानी उबाल कर पियें
एक चम्मच जीरा को एक गिलास पानी में कुछ देर उबालें और इसे चाय की तरह पिएं। इसे पिने से गैस से राहत मिल सकती है।
अगर आपका पेट गैस से हमेशा परेशान रहता है तो गैस वाली चीजों जैसे दाल,प्याज,ब्रोकली, गोभी, मटर,कटहल बैगन से परहेज करें। खाने के बाद सौंफ या इलायची चबाएं बेहतर महसूस करेंगे।
यह भी पढ़ें
Pomegranate Face Pack: अनार फेस पैक का करें इस्तेमाल, कम समय में मिलेगा ज्यादा निखार
MP Election 2023: आज MP में राहुल गांधी भरेंगे हुंकार, इन तीन जिलों में करेंगे जनसभा
CG Election 2023: पीएम मोदी ने किसे दी है, इस पार्टी की विदाई की जिम्मेदारी!
Lauki Halwa Recipe: त्योहार के बाद खाना चाहते हैं कुछ लाइट, तो बनायें लौकी का हलवा, ये रही रेसपी
Home Remedies For Acidity, Home Remedies, Acidity, काला नमक, अजवाइन, हींग, पेट साफ, कच्चे लहसुन, बेकिंग सोडा और नींबू का रस, जीरा पानी