लखनऊ । गरीबों के लिए जल्द ही राहत भरी Home Registry in 500 Rupees Stamp खबर मिलने वाली है। यूपी सरकार शीघ्र ही घरों और जमीन से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रही है। जी हां जिसमें मकान खरीदने के लिए 500 रुपये के स्टांप पर रजिस्ट्री की जा सकेगी। बैठक में आवास विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए इस प्रस्ताव पर उच्चाधिकारियों ने सहमति जताई है। इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
कैबिनेट को भेजा गया प्रस्ताव
महंगी रजिस्ट्रेशन फीस देकर मकान खरीदना Home Registry in 500 Rupees Stamp होेता है। इसके अलावा मकान की कीमत का 5 से 7 फीसदी तक रजिस्ट्रेशन स्टांप शुल्क भी चुकाना होता है। ईडब्ल्यूएस मकानों की रजिस्ट्री 500 रुपये के स्टांप पर करने संबंधी प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जा चुका है। अगर मंजूरी मिल जाती है तो इसे लागू कर दिया जाएगा।
इन मकानों पर हो सकती है 500 रुपये के स्टांप पर रजिस्ट्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की मंशा आवास विकास परिषद और विकास प्राधिकरण के साथ—साथ प्राइवेट बिल्डरों द्वारा बनाए गए ईडब्ल्यूएस मकानों की रजिस्ट्री को 500 रुपये के स्टांप पर कराने की सुविधा दी जाना है। सुविधा का लाभ यह होगा कि गरीबों को कम कीमत पर मकान मिल जाएगा।
आवास विभाग द्वारा विकास प्राधिकरणों से ऐसे सभी मकानों की लिस्ट मांगी गई थी। जिसमें करीब 7000 ईडब्ल्यूएस मकानों की पहचान की गई है। बल्कि इसमें से लखनऊ, बरेली, वाराणसी, बस्ती, कुशीनगर, कपिलवस्तु और सोनभद्र में बने ईडब्ल्यूएस मकानों की संख्या का पता अभी नहीं लगाया जा सका है। आवास विभाग का मानना है कि ऐसा करने से गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी।